पब्लिक पॉलिटिकल पार्टी प्रत्याशी भगवान सिंह हाड़ला ने किया जनसंपर्क, जगह-जगह हुआ स्वागत
बीकानेर। राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिये 25 नवंबर को मतदान होगा। इससे पहले प्रत्याशियों ने जनसंपर्क अभियान में ताकत झोंक दी है। बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र से पब्लिक पॉलीटिकल पार्टी के उम्मीदवार भगवान सिंह हाड़ला ने शनिवार को अपने समर्थकों के साथ विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में जनसंपर्क कर अपने पक्ष में वोट मांगे। इस दौरान हाड़ला का विभिन्न जगहों पर माला व साफा पहनकार स्वागत किया गया। इस दौरान हाड़ला ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि लोगों का समर्थन मिला तो वह विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यो में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। जनसंपर्क के दौरान सुखाराम इणखिया, मोडाराम मणासिया, जियाराम इणखिया, मेघराज चौहान, हुसैन खां, मूलचंद गंढेर, देवराज आदि ने भगवान ङ्क्षसह हाड़ला के पक्ष में लोगों से वोट मांगे।