महिलाओं में मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता हेतु कार्यक्रम आयोजित

Spread the love

महिलाओं में मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता हेतु कार्यक्रम आयोजित

बीकानेर। विश्व मानसिक स्वास्थ्य सप्ताह के तहत महिलाओं में मानसिक स्वास्थ्य की जागरूकता संबंधी कार्यक्रम सोमवार को आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में आचार्य डॉ. हरफूल सिंह ने स्त्री के जीवन के अलग-अलग पड़ाव में आने वाली विभिन्न समस्याओं और कठिनाइयों के बारे में चर्चा की।
सहायक आचार्य डॉ. राकेश कुमार ने महिलाओं में होने वाले विभिन्न बीमारियों के बारे में बताया।
सीनियर रेजिडेन्ट डॉ. ज्योति चौधरी ने महिलाओं के मानसिक स्वास्थ्य पर विचार रखे।
क्लिनिकल साइकोलोजिस्ट डॉ. अन्जू ठकराल ने प्रजनन स्वास्थ्य और उस से जुड़ी बीमारियों के लक्षणों के बारे में चर्चा की।
नर्सिंग ऑफिसर सरिता , जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम ईकाई से सी.आर.ए. विनोद कुमार पंचारिया डॉ डिम्पल, डॉ. ब्रजरानी डॉ. ईशा, डॉ. ममता, डॉ. अदिति, डॉ. आमा, डॉ. तुलसी नर्सिंग ऑफिसर रविन्द्र सक्सेना, अजीत आर्य, रविन्द्र भाटी ने सहयोग किया।