प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरूवार को आएंगे बीकानेर : प्रधानमंत्री 26 हजार करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास-लोकार्पण

Spread the love

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरूवार को आएंगे बीकानेर : प्रधानमंत्री 26 हजार करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास-लोकार्पण
पीएम मोदी 103 अमृत स्टेशनों का करेंगे उद्घाटन, बीकानेर-मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन को दिखाएंगे हरी झंडी, पीएम देशनोक के करणी माता मंदिर में करेंगे दर्शन


बीकानेर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरूवार (22 मई) को बीकानेर से 26 हजार करोड़ रुपये की लागत वाली विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास-उद्घाटन कर राष्ट्र को समर्पित करेंगे। साथ ही, प्रधानमंत्री अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पुनर्विकसित देशनोक रेलवे स्टेशन का दौरा करेंगे तथा बीकानेर-मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। इससे पहले प्रधानमंत्री देशनोक स्थित विश्वप्रसिद्ध करणी माता मंदिर में दर्शन करेंगे। प्रधानमंत्री की यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी बीकानेर में उनके साथ उपस्थित रहेंगे।
पीएम मोदी बीकानेर की धरा पर 3 घंटे 25 मिनट तक रहेंगे। पीएम मोदी सुबह 8.45 बजे दिल्ली से बीकानेर के लिए रवाना होकर सुबह 9.50 बजे बीकानेर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। पीएम मोदी सुबह 9.55 बजे बीकानेर एयरपोर्ट से देशनोक के लिए रवाना होंगे, सुबह 10.20 बजे देशनोक हैलीपेड पर पहुंचेंगे। यहां से पीएम 10.30 बजे करणी माता मंदिर में दर्शन किए जायेंगे। सुबह 10.30 से 10.45 बजे तक यानि 15 मिनट माता रानी के दर्शन करेंगे। सुबह 10.50 बजे करणी माता मंदिर से सडक मार्ग से रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे, देशनोक रेलवे स्टेशन पर सुबह 11 से 11:15 बजे अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पुनर्विकसित देशनोक स्टेशन का उद्घाटन, साथ में बीकानेर-मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। इसके बाद, प्रधानमंत्री 26,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन कर राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इसके बाद पीएम मोदी यहां से रवाना होकर सुबह 11.30 बजे पलाना पहुंचेंगे जहां वह सार्वजनिक समारोह को संबोधित करेंगे।
मोदी के पहुंचने से पहले राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बुधवार शाम को दो दिवसीय दौरे पर बीकानेर पहुंचे। कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी दो दिन बीकानेर में रहेंगे। वहीं राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े भी प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शामिल होंगे।
पीएम मोदी नाल हवाई अड्डे पर विशेष विमान से पहुंचने के बाद जवानों से मिल सकते हैं। मोदी का स्वागत करने के लिए राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल मौजूद रहेंगे। प्रधानमंत्री के बीकानेर से वापस जाने के बाद ही ये तीनों बीकानेर छोड़ेंगे।

सभास्थल पर 54 ब्लॉक बने, हर ब्लॉक में पानी के सौ-सौ कैम्पर रहेंगे
पलाना गांव में सभास्थल को तैयार कर लिया गया है। इसमें 54 ब्लोक बनाए गए हैं। इनमें आगे के ब्लॉक वीवीआईपी, मीडिया, महिलाओं के लिए आरक्षित रहेंगे। हर ब्लॉक में एक से डेढ़ हजार लोग आ सकते हैं। सभा स्थल पर एक लाख लोगों के बैठने की व्यवस्था की जा रही है। सभा स्थल पर ही कुछ बेड का अस्थायी अस्पताल बनाया जा रहा है। तेज गर्मी को देखते हुए यहां भर्ती करने की सुविधा रहेगी। इसके साथ ही दवाओं का भी इंतजाम रहेगा। तेज गर्मी को देखते हुए संभावित बीमारियों को देखते हुए दवाओं का इंतजाम किया जा रहा है। यहां सीनियर डॉक्टर्स की ड्यूटी लगाई जा रही है। सभा स्थल पर पानी की विशेष व्यवस्था की गई है। हर ब्लॉक में पानी के सौ-सौ कैम्पर रहेंगे। ठंडे पानी के लिए लोगों को इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा। इसके अलावा जगह-जगह पानी के टैंकर रहेंगे। विधानसभावार भोजन की व्यवस्था भी की जा रही है। वाहनों में ही खने के पैकेज् पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। बस में पानी और पैकेट रखे जा रहे हैं।

ये विशेष व्यवस्थाएं भी…
पलाना में सभा स्थल पर 100 चल शौचालय की व्यवस्था। 15 एंटी स्मॉग गन वाहन तैनात रहेंगे। तीन मेडिकल टीम तैनात की जाएगी। हर टीम में एक सीनियर डॉक्टर रहेगा। पीबीएम हॉस्पिटल में आईसीयू और ऑपरेशन थिएटर रिजर्व रखे गए हैं ताकि किसी भी स्थिति से निपटा जा सके। एक मेडिकल टीम देशनोक में रहेगी, जिसके हेड डॉ. आर.के. काजला होंगे। दूसरी टीम प्रधानमंत्री के काफिले में रहेगी, जिसके इंचार्ज डॉ. श्यामलाल मीणा होंगे। टीचर्स को पीएम के कार्यक्रम में शामिल होने का आदेश दिया गया है। शिक्षा विभाग ने सभी ब्लॉक के पीईईओ (पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी) और अन्य अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि टीचर्स को इस कार्यक्रम में भेजें।

पीएम मोदी 1100 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से पुनर्विकसित 103 अमृत रेलवे स्टेशनों का करेंगे उद्घाटन
प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देशभर में सांस्कृतिक विरासत, दिव्यांगजन केंद्रित सुविधाएं और यात्रियों की सुगमता के लिए ‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ के तहत रेलवे स्टेशनों पर आधुनिक बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ किया जा रहा है। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री द्वारा 1100 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से पुनर्विकसित 103 अमृत रेलवे स्टेशनों का उद्घाटन किया जाएगा जिसमें राजस्थान के 8 रेलवे स्टेशन (फतेहपुर शेखावाटी, देशनोक, बूंदी, मांडलगढ़, गोगामेड़ी, राजगढ़, गोविंदगढ़, मंडावर-महुआ रोड) शामिल हैं। देशनोक रेलवे स्टेशन में मंदिर वास्तुकला, मेहराब और स्तंभ विषयवस्तु शैली उपयोग में ली गई है जिससे क्षेत्रीय वास्तुकला को बढ़ावा मिलेगा।
रेलवे स्टेशनों पर बुनियादी ढांचा किया जा रहा सुदृढ़ : भारतीय रेलवे अपने नेटवर्क के 100 प्रतिशत विद्युतीकरण की ओर अग्रसर है जिससे रेलवे संचालन अधिक कुशल तथा पर्यावरण अनुकूल बन रहा है। इसी क्रम में श्री मोदी चूरू-सादुलपुर रेल लाइन (58 किमी) की आधारशिला रखेंगे तथा सूरतगढ़-फलोदी (336 किमी), फुलेरा-डेगाना (109 किमी), उदयपुर-हिम्मतनगर (210 किमी), फलोदी-जैसलमेर (157 किमी) तथा समदड़ी-बाड़मेर (129 किमी) रेल लाइन विद्युतीकरण को राष्ट्र को समर्पित करेंगे।
मजबूत सडक़ तंत्र से सुरक्षा बलों को आवाजाही में होगी सुगमता : प्रधानमंत्री सडक़ अवसंरचना को बढ़ावा देने के लिए पुष्कर में एनएच-58 पर 3 वाहन अंडरपास के निर्माण तथा एनएच-11, एनएच-70 (जैसलमेर से म्याजलार) की सडक़ों के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण की आधारशिला रखेंगे। साथ ही, राजस्थान में लगभग 4 हजार 850 करोड़ की 7 सडक़ परियोजनाओं को भी समर्पित करेंगे। इनसे आवागमन सुगम हो सकेगा। साथ ही, इन राजमार्गों के भारत-पाक सीमा तक फैले होने के कारण सुरक्षा बलों के लिए आवाजाही में सुगमता बढ़ेगी और भारत का रक्षा बुनियादी ढांचा भी मजबूत होगा।
सभी के लिए बिजली और स्वच्छ ऊर्जा हमारा विजन : केन्द्र सरकार सभी के लिए बिजली और स्वच्छ ऊर्जा उपलब्ध करवाने के विजन के साथ निरंतर काम कर रही है। इसी कड़ी में श्री मोदी विभिन्न विद्युत परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे जिनमें नीपको 300 मेगावाट ग्राउंड माउंटेड सौर परियोजना (बीकानेर), एसजेवीएन 100 मेगावाट सौर ऊर्जा परियोजना (नावा), डीडवाना तथा कुचामन की सौर परियोजनाएं शामिल हैं। साथ ही, पार्ट बी पावरग्रिड सिरोही ट्रांसमिशन लिमिटेड और पार्ट ई पावरग्रिड मेवाड़ ट्रांसमिशन लिमिटेड के विद्युत निकासी के लिए ट्रांसमिशन प्रणाली का शिलान्यास भी किया जाएगा। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 3 विद्युत परियोजनाओं का उद्घाटन भी करेंगे, जिनमें पावर ग्रिड नीमच ट्रांसमिशन सिस्टम लिमिटेड तथा बीकानेर कॉम्प्लेक्स की विद्युत निकासी के लिए ट्रांसमिशन प्रणाली शामिल है। साथ ही, फतेहगढ़-द्वितीय विद्युत स्टेशन में परिवर्तन क्षमता के विस्तार का उद्घाटन भी किया जाएगा इससे कार्बन उत्सर्जन को कम करने में मदद मिलेगी। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री प्रदेश में कलासर सौर ऊर्जा परियोजना (500 मेगावाट) की आधारशिला रखेंगे और शिंभू का भुर्ज सौर ऊर्जा परियोजना (300 मेगावाट) का उद्घाटन करेंगे। इनमें एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड द्वारा घरेलू स्तर पर उत्पादित सौर पीवी मॉड्यूलों के उपयोग से ‘मेक इन इंडिया’ पहल को बढ़ावा मिलेगा तथा रोजगार सृजन में भी मदद मिलेगी।
राज्य राजमार्ग विकास कार्यक्रम से क्षेत्रीय संपर्क को मिलेगा बढ़ावा : प्रधानमंत्री के आधारभूत अवसंरचना के सुदृढीकरण के विजन को गति देने के उद्देश्य से प्रदेश में राज्य राजमार्ग विकास कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। इसके तहत श्री मोदी कार्यक्रम में 3,240 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से 757 किलोमीटर की लंबाई के 12 राज्य राजमार्गों का उन्नयन और रखरखाव के लिए विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इनमें मांगलियावास-पदुकलां (स्टेट हाइवे-102), ब्यावर-टेहला-अलनियावास (स्टेट हाइवे-59 और स्टेट हाइवे-104), दांतीवाड़ा-पीपाड़- मेड़ता सिटी (स्टेट हाइवे-21) शामिल हैं। राज्य राजमार्ग विकास कार्यक्रम के विस्तार में गोटन-साथिन राजमार्ग के साथ 900 किलोमीटर के अतिरिक्त नए राजमार्ग शामिल किए जाएंगे। इन परियोजनाओं से महत्वपूर्ण शहरों, औद्योगिक केंद्रों और राज्य की सीमाओं को जोड़ते हुए क्षेत्रीय संपर्क और सडक़ सुरक्षा को बढ़ावा मिलेगा।
नए नर्सिंग कॉलेजों से प्रशिक्षण सुविधाओं का होगा विस्तार : प्रधानमंत्री राजसमंद, प्रतापगढ़, भीलवाड़ा, धौलपुर में नए नर्सिंग कॉलेजों का उद्घाटन करेंगे। इस पहल से स्वास्थ्य अवसंरचना, नर्सिंग शिक्षा और प्रशिक्षण सुविधाओं में वृद्धि होगी। साथ ही, प्रधानमंत्री 132 केवी जीएसएस राजपुरा (बीकानेर) और 132 केवी जीएसएस सरदा (उदयपुर) की विद्युत अवसंरचना परियोजनाओं का उद्घाटन भी करेंगे। ये सबस्टेशन पारेषण क्षमता को बढ़ाएंगे, स्थानीय लोगों और उद्योगों को उच्च गुणवत्ता वाली और निर्बाध बिजली आपूर्ति भी प्रदान करेंगे।
अमृत 2.0 से शहरी क्षेत्र में स्वच्छ पेयजल होगा उपलब्ध : कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी झुंझुनू जिले के लिए ग्रामीण जल आपूर्ति और फ्लोरोसिस शमन परियोजना, अमृत 2.0 के तहत पाली जिले के 7 शहरों के लिए शहरी जल आपूर्ति योजनाओं के पुनर्गठन सहित विभिन्न जल बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे। इससे ग्रामीण परिवारों, विशेष रूप से फ्लोरोसिस प्रभावित क्षेत्रों में स्वच्छ पेयजल उपलब्ध हो सकेगा। जल अवसंरचना परियोजनाएँ आईजीएनपी के तहत जल वितरिकाओं के पुनर्वास से सिंचाई प्रणाली की दक्षता बढ़ेगी तथा कृषि उत्पादकता एवं किसानों की आय में वृद्धि होगी। इन विकास परियोजनाओं से देशभर में सडक़, बिजली, स्वास्थ्य सेवा और पेयजल सहित विभिन्न मूलभूत सुविधाओं में समावेशी विकास सुनिश्चित हो सकेगा। साथ ही, विकसित भारत-विकसित राजस्थान का मार्ग भी प्रशस्त होगा।