प्रेम जल सेवा समिति का विशाल भंडारा 20 से रामदेवरा पैदल यात्रियों के लिए 97 किलोमीटर खिदरत में

Spread the love

     प्रेम जल सेवा समिति का
विशाल भंडारा 20 अगस्त से बीकानेर ।1998 से बाबा के भक्त पैदल यात्रियों के लिए सेवा कर रहे हैं तथा इस वर्ष 28 साल में प्रवेश करने जा रहे हैं प्रेम जल सेवा समिति के संस्थापक श्रवण कुमार हाटिला ने बताया कि 20 अगस्त 2025 को सुबह 11:15 बजे सेवा की रवानगी होगी बीकानेर से 97 किलोमीटर पर खिदरत से 3 किलोमीटर पहले नोखड़ा से 8 किलोमीटर आगे 20 अगस्त से बाबा की इच्छा तक विशाल भंडारा लगाया जाएगा।बाबा के भक्तों के लिए सेवादार , किशोर कुमार हाटीला , गणेश कुमार अचार्य , जगदीश देवड़ा ,अशोक कुमार तेजी ,शिवकुमार जी व्यास , जगदीश जी मोदी , बजरंग भाटी , सुभाष हाटीला , सुंदर हलवाई , भगवान जी बारूपाल , बालचंद बारूपाल,खन्ना , रॉकी बाबा मेडिकल सेवा राजस्थान पुलिस ओम जी चुरा ,बजरग जी की पुरी टीम , लाईट का पूरा सहयोग विश्वकर्मा लाईट डेकोरेशन , रोहित कुमार सुथार , सोनु राजा,राज कुमार ,आदिल ,साहिल , कन्यालाल जी सुथार , काका कि तरफ से ,D J साऊड , संस्थापक ,श्रवण कुमार हटीला , ने बताया कि सेवा मे मेडिसिन सेवा , शीतल जल की सेवा , भोजन की सेवा ,चाय , कोपी , नासता महिलाओं के लिए स्नान की अलग से व्यवस्था श्रवण कुमार हाटिला और गणेश आचार्य ने बताएं यह सेवा 24 घंटे नि : शुल्क रहेगी सभी बाबा के बाबा के भक्तों के लिए
मेघराज पडिहार, प्रभु दयाल ,छोटू लाल ,ओम ,मगाराम गांव कल्याणसर , तेजाराम बारूपाल ,किसन सिह , गांव सुजासर ,रामदेव पवार , कैलाश ,रवि शंकर , देवी लाल गांव नापासर , गिरधारी,खेमचंद, गोपाल , गांव अंबासर , विशाल , वर्मा , पन्नालाल हाटिला, ठेकेदार मूलचंद देवड़ा, पेमाराम हाटिला, भवानी सिंहमार, कपिल हाटिला,राजु पेंटर, गणेश सोनी, नापासर, नारायण, किलचु अशोक कुमार जगदीश देवड़ा आदि गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहेगे ।