



मेघवाल समाज चार बस्ती विकास समिति जोधपुर शहर द्वारा
प्रतिभा सम्मान समारोह में मेरी माता जी स्व. विद्या देवी पंवार की पुण्यतिथि पर मेरे पिता ठे. नारायण राम जी मेहरा झालामंड द्वारा समिति के कोष में 51000 ₹ का सहयोग किया गया
इसके साथ ही
पुखराज मेहरा (मैं),अशोक इंदलिया लक्ष्मण बेरवाल , राकेश केणिया
द्वारा 45 बच्चो को टेबल कुर्सी दी गई
अन्य भामाशाहो ने भी सहयोग दिया जिसमे सुभाष जी चारणीया गांधीपुरा ने 51000 देकर कोष को मजबूत किया
डॉ आशा जी परमार प्रिंसिपल झालामंड ने 500₹, श्री सुभाष जी चारणीया गांधीपुरा ने 500₹ प्रत्येक विद्यार्थी को सहयोग राशि दी
समिति ने अपने विधान द्वारा समाज में फैली रूढ़िवादिता अंधविश्वास कुरीतिया और मृत्युभोज को बंद कर सामाजिक एकता के साथ ही
समाज में शिक्षा के क्षेत्र को मजबूत करना मूल उद्देश्य है
समिति अध्यक्ष श्री जगदीश जी इंदलीया कोषाध्यक्ष जगदीश जी केणिया सचिव कमल जी तिरदिया उपाध्यक्ष रमेश जी चौहान का बहुत-बहुत आभार
सधन्यवाद
ठे .नारायण राम मेहरा झालामंड
रमेश मेहरा हीरा देवी भ्यावट
पुखराज मेहरा दीपिका दैय्या (बजाज)
पुत्र बहु
रेखा मेहरा स्व महावीर सोलंकी
मंजू मेहरा श्री सत्यनारायण थिरोदा
पुत्री दामाद
मुन्नाराम जी मेहरा ,बहादुर मेहरा कार्तिक मेहरा परिवार झालामंड
