रफी स्वरांजली संगीत कार्यक्रम के बैनर का विमोचन ,
समाज सेवी मनोज कुमार मोदी के आतिथ्य में हुआ
बीकानेर। श्री विश्वकर्मा नाट्य संगीत कला संस्थान, बीकानेर द्वारा 11 अगस्त 2024 रविवार की शाम को स्थानीय टाउन हॉल में पार्श्वगायक मोहम्मद रफी की 44 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर अभी 20-24 में चल रहे रफी साहब के शताब्दी वर्ष कार्यक्रम के अंतर्गत ” आज कल में ढल गया दिन हुवा तमाम…” फिल्म संगीत स्वरांजली कार्यक्रम के मंच बैनर का विमोचन शनिवार की शाम को संस्था के कार्यालय में समाज सेवी मनोज कुमार मोदी के आतिथ्य में किया गया।
कार्यक्रम आयोजक मेघराज नागल ने बताया कि इस अवसर पर समाज सेवी सुशील यादव, बैंक कर्मचारी नेता सुनील दत्त नागल, संगीत प्रेमी एवं वरिष्ठ पत्रकार सैय्यद अख्तर, रामकिशोर यादव, नंदकिशोर मूंड, राधाकृष्णन सोनी, नवीन गोस्वामी, यश यादव , शौकत अली लोदरा एवं देवेश भाटी मौजूद रहे।
कार्यक्रम का आयोजन 11 अगस्त रविवार की शाम 6 बजे से 10 बजे तक किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ऐडवोकेट सुरेश कुमार ओझा, अध्यक्षता संयुक्त रूप से नारायण बिहाणी एवं राजेन्द्र बोथरा करेंगे। कार्यक्रम में मुख्य मेहमान रामरतन धारणिया होंगे। विशिष्ट अतिथि के तौर पर कर्मचारी नेता राजकुमार जीनगर, मुकेश जेवरिया,के.कुमार. आहूजा,अजय त्यागी सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहेंगे।
कार्यक्रम में गायक कलाकार मेघराज नागल, सुनील दत्त नागल, नारायण बिहाणी, राजेन्द्र बोथरा, दीपा पटवा,रामकिशोर यादव, पवन चढ्ढा, कमलकांत सोनी सहित अन्य कलाकार मोहम्मद रफी के सदाबहार गीतों को गाकर कार्यक्रम में स्वरांजली देंगे। कार्यक्रम मंच संचालन संगीता झा करेगी।