भ्रामक खबर से प्राचार्य डॉ. सोनी आहत ! भामाशाह चिकित्सालय के लिए उतने जरूरी जितना जीवन के लिए भोजन : प्राचार्य डॉ. गुंजन सोनी*

Spread the love

*भ्रामक खबर से प्राचार्य डॉ. सोनी आहत ! भामाशाह चिकित्सालय के लिए उतने जरूरी जितना जीवन के लिए भोजन : प्राचार्य डॉ. गुंजन सोनी*

*.बीकानेर, 03 अक्टूबर।* सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य एवं नियंत्रक डॉ. गुंजन सोनी ने आज 3 अक्टूबर गुरूवार को एक दैनिक समाचार पत्र में प्रकाशित ’’सेवा करते हैं तो बदले में टैक्स लाभ भी लेते हैं : प्रिंसिपल’’ नामक शीर्षक पर दुःख प्रकट करते हुए कहा है कि यह बात उनकी ओर से अधिकृत रूप से नहीं कही गयी, प्राचार्य डॉ. सोनी ने भामाशाहों के इस मुद्दे को सरकारी स्तर पर परामर्श का बताया और व्यक्तिगत रूप से उनका मानना है कि सरकारी अस्पतालों में भामाशाह की उतनी ही आवश्यकता रहती है जितनी मानव शरीर को भोजन की। प्राचार्य डॉ. सोनी ने कहा कि एसपी मेडिकल कॉलेज एवं पीबीएम अस्पताल प्रशासन भामाशाहों के सहयोग का और व्यक्तिगत रूप से उनका दिल से सम्मान करता है।