व
िधायक जैठानंद व्यास के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर पौधारोपण मेरा पर्यावरण मेरी जिम्मेदारी’ के तहत लगाए 101 पौधे संभागीय आयुक्त रही मौजूद
बीकानेर, 6 जुलाई। बीकानेर (पश्चिम) विधायक जेठानंद व्यास के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर शनिवार को पवनपुरी दक्षिण विस्तार कॉलोनी विकास समिति, राजस्थान राज्य प्रदूषण नियन्त्रण मण्डल क्षेत्रीय कार्यालय एवं बीकानेर जिला उद्योग संघ के संयुक्त तत्वावधान में ‘मेरा पर्यावरण मेरी जिम्मेदारी’ के तहत कालोनी स्थित शिवम वाटिका पार्क में 101 पौधे लगाए गए। इस दौरान विधायक और संभागीय आयुक्त वंदना सिंघवी मौजूद रहे।
विधायक व्यास ने कहा कि ग्लोबल वार्मिंग के दौर में पौधरोपण सबसे अधिक महत्वपूर्ण है। पर्यावरणीय चुनौतियों से बचने के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाएं। उन्होंने कहा कि जन्मदिन सहित जीवन के महत्त्वपूर्ण दिनों को यादगार बनाए रखने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को पौधे लगाने चाहिए। उन्होंने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने एक पौधा मां के नाम लगाने का आह्वान किया है। इसका अनुसरण करते हुए सभी पौधे लगाएं।
संभागीय आयुक्त वंदना सिंघवी ने कहा कि पौधा लगाने के साथ इसकी देखभाल की जिम्मेदारी लेना जरूरी है। हमारे द्वारा लगाया गया पौधा, विशाल वृक्ष बने और आने वाली पीढ़ियों को इसका लाभ मिले। उन्होंने मुख्यमंत्री पौधरोपण महाभियान के बारे में बताया और कहा कि सरकार एवं प्रशासन द्वारा लगातार ऐसे प्रयास किए जाते हैं। विभिन्न संस्थाओं और आमजन का इसमें जुड़ना अत्यंत जरूरी है।
कार्यक्रम प्रभारी और योग गुरु विनोद जोशी ने बताया कि संस्था द्वारा नियमित रूप से इनकी देखभाल की जाएगी। उन्होंने कॉलोनी में संचालित अन्य गतिविधियों के बारे में बताया। जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारका प्रसाद पचीसिया ने कहा कि विधायक की पहल पर चलाए जा रहे ‘मेरी मातृभूमि मेरी जिम्मेदारी’ अभियान के तहत पर्यावरण सुरक्षा के मद्देनजर विभिन्न स्थानों पर पौधारोपण किया जाएगा। इसके लिए ‘मेरा पर्यावरण, मेरी जिम्मेदारी’ के रूप में पहल की गई है।
कार्यक्रम के दौरान वृक्ष मित्र के रूप में अर्चना गहलोत, राजेन्द्र सिंह राठौड़, गिरधर गोस्वामी, सी.डी. सागर और राजेन्द्र शर्मा का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में अवसर पर प्रदूषण मंडल के क्षेत्रीय प्रबंधक राजकुमार मीणा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश गुप्ता, बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया, नरेश मित्तल, अनंतवीर जैन, महेश कोठारी, भंवरलाल चांडक, मांगीलाल सुथार, राकेश गहलोत, अशोक गहलोत, पिंटू राठी, अरविंद चौधरी , सुमन जैन, ज्योति वर्मा, रश्मि शर्मा, पार्षद पुनीत शर्मा, जामन लाल गजरा, नरसिंह सेवग, अर्जुन सिंह, राजेश वशिष्ठ, राजेन्द्र शर्मा, जगदीश टांक, राकेश शर्मा आदि मौजूद रहे।