कानून मंत्री बनने के बाद प्रथम बार बीकानेर आगमन पर अर्जुनराम मेघवाल का वरिष्ठ भाजपा नेता चंपालाल गेदर के नेतृत्व में किया स्वागत-अभिनंदन

Spread the love

कानून मंत्री बनने के बाद प्रथम बार बीकानेर आगमन पर अर्जुनराम मेघवाल का वरिष्ठ भाजपा नेता चंपालाल गेदर के नेतृत्व में किया स्वागत-अभिनंदन
बीकानेर। केंद्रीय संस्कृति व संसदीय कार्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल को कानून, न्याय मंत्रालय की जिम्मेदारी मिलने के बाद प्रथम बार बीकानेर आगमन पर मंगलवार को वरिष्ठ भाजपा नेता चम्पालाल गेदर के नेतृत्व में रायसर-नौरंगदेसर के बीच जयपुर रोड स्थित श्रीराम पेट्रोल पंप पर अर्जुनराम मेघवाल का भव्य स्वागत व अभिनंदन किया गया। इस मौके पर गेदर व सैंकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओंं ने मेघवाल को 51 किलो की फूलों की माला पहनाकर व शॉल ओढ़ाकर कानून मंत्री बनने की हार्दिक शुभकामनाएं दी। इस मौके पर चंपालाल गेदर ने कहा कि केन्द्र सरकार ने अर्जुनराम मेघवाल को कानून मंत्री की जिम्मेदारी देकर बीकानेर सहित पूरे प्रदेश का मान बढ़ाया है। जिससे भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ-साथ बीकानेरवासियों में भी प्रसन्नता की लहर है। गेदर ने कहा कि अर्जुनराम मेघवाल के कानून मंत्री बनने से बीकानेर में अधिवक्ताओं की लंबे समय से हाईकोर्ट बैच की मांग भी पूरी होने की आशा जगी है। गेदर ने मेघवाल को कानून मंत्री बनाने पर केन्द्र सरकार का आभार भी जताया। इस मौके पर कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने अभिनंदन के लिए सभी का आभार जताते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने पिछले नौ सालों से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश में अच्छा कार्य कर रही है और इन्हीें कार्याे को आगे बढ़ाने के लिए भाजपा ‘नौ साल-बेमिशाल’ कार्यक्रम आयोजित कर रही है। जिसके द्वारा हम सभी को अपनी भागीदारी सुनिश्चित करते हुए आमजन तक पहुंचना है।
प्रवक्ता दिनेश संवाल ने बताया कार्यक्रम में भाजपा नेता चंपालाल गेदर, गुमान सिंह राजपुरोहित, देहात अध्यक्ष जालम सिंह, देहात महामंत्री भाजपा मोहनलाल ढाल, जगदीश गेदर, जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि एडवोकेट श्रवण कुमार मंगलाव, पंचायत समिति सदस्य कोलायत सुंदर कांटिया, भाजपा नेता दीपक पारीक, कोलायत मंडल अध्यक्ष छगनलाल प्रजापत, बज्जू मंडल अध्यक्ष जितेंद्र जाजड़ा, बरसलपुर मंडल अध्यक्ष एडवोकेट गोवर्धन मेघवाल, पलाना मंडल अध्यक्ष सहिराम सियाग, सोहनलाल मंगलाव, बीकानेर कुम्हार समाज जिला अध्यक्ष रामलाल भोभरिया, पप्पू लखेसर लक्ष्मण गुरिया, मानाराम मंगलाव, मेघराज मंगलाव, कोलायत, दियातरा, मेघासर, गाड़वाला, खाखूसर, नैणिया, बरसिंगसर, खारी, रणजीतपुरा, चारणवाला, फूलासर, ग्रिरान्धी, बरसलपुर, बज्जू, गंगापुरा, दासूड़ी, गजनेर, मिठडिय़ा, गज्जेवाला आदि कोलायत विधानसभा क्षेत्र के सरपंच, पंचायत समिति सदस्य, जिला परिषद सदस्य एवं तमाम कार्यकर्ता पदाधिकारी व हजारों की संख्या में आमजन मौजूद रहे।
वहीं रोटरी क्लब बीकानेर मरुधरा के अध्यक्ष कैलाश गेदर व उनकी टीम ने भी अर्जुनराम मेघवाल को बुके देकर अभिनंदन किया।