श्री कुम्हार महासभा बीकानेर की नवनियुक्त जिला कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह रिद्धि सिद्धि भवन में कल होगा अयोजित, तैयारियों को दिया अंतिम रुप

दिनेश संवाल वरिष्ठ प्रवक्ता नियुक्त
बीकानेर। श्री कुम्हार महासभा बीकानेर की मीटिंग बीकानेर रानी बाजार स्थित रिद्धि-सिद्धि भवन में अध्यक्ष रामलाल भोभरिया की अध्यक्षता में शनिवार को सम्पन्न हुई। अध्यक्ष भोभरिया ने सभी कार्यकारिणी के पदाधिकारी व सदस्यों को 18 जून को श्री कुम्हार महासभा बीकानेर की नवनियुक्त जिला कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों से चर्चा करते हुए कार्यक्रम की समीक्षा की। जिला अध्यक्ष रामलाल भोभरिया ने बताया की रविवार प्रातः 10 बजे रानी बाजार स्थित रिद्धि सिद्धि भवन में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा। जिसको लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। भोभरिया ने सभी समाज बंधुओं को भारी संख्या में कार्यक्रम में पहुंचने की अपील की है। समीक्षा बैठक में संरक्षक चंपालाल गेदर, सोहनलाल मंगलाव, एड़. श्रवन कुमार मंगलाव, भूतपूर्व अध्यक्ष पप्पु लखेसर, मूलचंद बोरावड, किसनलाल गेधर, रामचन्द्र घोङेला, ठेकेदार नारायण मंगलाव, बस्ती राम मंगलाव, बाबुलाल सोखल, मदनलाल माहर, गिरधारी राम गुरिया, लक्ष्मण गुरिया, महावीर जालप, प्रभुराम गेदर, मनोज लिंबा, बंसीलाल मंगलाव दिनेश संवाल आदि पदाधिकारी ,कार्यकर्ता व सामाजिक गणमान्य उपस्थित थे। वहीं देर शाम तक बीकानेर सहित जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में समाज बंधुओं को कार्यक्रम में पहुंचने के लिए कार्यकर्ता व पदाधिकारी टोली बनाकर जनसंपर्क करते रहे।
श्री कुम्हार महासभा बीकानेर की कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए पदाधिकारियों को नियुक्तियां दी। रानी बाजार स्थित रिद्धि सिद्धि भवन में समाज की इस बैठक में संरक्षक चंपालाल गेदर ने ठेकेदार मानाराम मंगलाव को उपाध्यक्ष व समाज के पूर्व अध्यक्ष पप्पू लखेश्वर ने दिनेश संवाल पुत्र किशन लाल संवाल को वरिष्ठ प्रवक्ता के पद पर, हरिराम बोरावड व भंवरलाल गेदर को संगठन मंत्री नियुक्त करने का प्रस्ताव रखा जिस पर उपस्थित सभी पदाधिकारियों ने सर्वसम्मति दिखाई। उसके उपरांत रामलाल भोभरिया ने इन समाज बंधुओं को पदाधिकारी नियुक्त करने की घोषणा की। जिसका सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने तालियां बजाकर स्वागत किया।
