

अब यह होगी बीकानेर की नई संभागीय आयुक्त
बीकानेर। नीरज के. पवन के स्थान पर बीकानेर में संभागीय आयुक्त लगाए गए भानु प्रकाश एटरु को नये गृह विभाग का शासन सचिव बना दिया गया है। बीकानेर संभागीय आयुक्त के पद पर राजफैड की प्रबंध निदेशक उर्मिला राजोरिया को लगाया गया है। राजस्थान सरकार के भारतीय प्रशासनिक सेवा के तीन अधिकारियों के तबादला आदेश में यह नाम शामिल है। इस सूची में वे सरवण कुमार को गृह विभाग के शासन सचिव से आयुक्त, विभागीय जांच के पद पर भेजा गया है।