राजस्थान से खबर : कांग्रेस-बसपा-माकपा छोड़ भाजपा में शामिल हुए ‘दिग्गज’, ये पूर्व आईएएस-आईपीएस भी खेलेंगे सियासी पारी
जयपुर। प्रदेश में चुनावी वर्ष होने के कारण राजनीतिक हलचलें तेज़ होने लगी है। दोनों प्रमुख दल कांग्रेस और भाजपा अपने-अपने ‘मिशन’ में सफल होने के लिए पूरी जी-जान लगा रहे हैं। कांग्रेस जहां हर पांच साल में सरकार बदलने की परंपरा को तोड़ते हुए सत्ता में बरकरार रहने का दावा कर रही है, तो वहीं प्रदेश में ऐंटी इंकम्बेंसी की दलील देते हुए भाजपा सत्ता में वापसी का दावा कर रही है।
इन सभी दावों और मिशन के बीच राजनीतिक दल अपना कुनबा बढ़ाने पर भी फोकस कर रहे हैं। कहीं दल-बदल, कहीं घर वापसी तो कहीं सक्रीय राजनीति में आने के लिए पार्टी की सदस्यता लेने का सिलसिला रफ़्तार पकड़ने लगा है। इसी कड़ी में शनिवार का दिन प्रदेश भाजपा के लिए काफी महत्वपूर्ण रहा।
राजनीति सहित विभिन्न क्षेत्रों की 17 प्रतिष्ठित शख्सियतों ने प्रदेश भाजपा का दामन थाम लिया। जयपुर स्थित प्रदेश मुख्यालय में हुए एक कार्यक्रम में प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ और प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी की मौजूदगी में इन शख्सियतों का पार्टी में स्वागत किया गया और औपचारिक सदस्यता दिलाई गई।
ये 17 प्रमुख शख्सियतें हुई भाजपा में शामिल
– पूर्व सांसद धनसिंह रावत
– पूर्व विधायक गीता वर्मा
– पूर्व विधायक एवं मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी नेता पवन दुग्गल
– पूर्व स्टेट जीएसटी आयुक्त दिनेश रंगा
– कांग्रेस के पूर्व विधायक एवं बोहरा समाज के प्रतिष्ठित नेता रविन्द्र सिंह बोहरा
– जयपुर की फुलेरा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी रहे डीडी कुमावत (घर वापसी)
– मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के वरिष्ठ नेता विष्णु भांभू
– ग्राम पंचायत डाबड़ा की सरपंच ममता कंवर राठौड़
– मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की नेता रानी दुग्गल
– धौलपुर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी रहे विवेक सिंह बोहरा
– धौलपुर विधानसभा से पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. शिवचरण कुशवाहा
– बैरवा समाज के प्रतिष्ठित नेता एवं अखिल भारतीय बैरवा महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लल्लूराम बैरवा
– पूर्व मुख्य आयकर आयुक्त केआर मेघवाल
– पूर्व आईपीएस जसवंत सम्पतराम
– पूर्व आईएएस अधिकारी मनोज शर्मा
– पूर्व आईएएस अधिकारी एसपी सिंह
– एडवोकेट रिंकी वर्मा
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने कि आज कांग्रेस की हालत डूबती नाँव की तरह हो गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों से प्रभावित होकर आमजन और दूसरे दलों के नेताओं का भाजपा में विश्वास बढ़ता जा रहा है । आज जहां कांग्रेस एक ओर कमजोर होती जा रही है, वहीं भाजपा का कारवाँ, अधिक सशक्त और मजबूत होता जा रहा है।
