अनुसूचित जाति के नवचयनित व नवपदस्थापित पुलिस उप निरीक्षकों का किया सम्मान

Spread the love

अनुसूचित जाति के नवचयनित व नवपदस्थापित पुलिस उप निरीक्षकों का किया सम्मान

जयपुर। अनुसूचित जाति के नवचयनित/नवपदस्थापित पुलिस उप निरीक्षक का सम्मान समारोह डॉ अम्बेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसायटी राजस्थान जयपुर द्वारा झालाना डूंगरी प्रांगण कांफ्रेंस हाल में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में डॉ रवि प्रकाश मेहरड़ा, आईपीएस महानिदेशक पुलिस ने नौकरी के दौरान आने वाली समस्याओं से निपटने एवं पे बेक टू सोसायटी की जिम्मेदारी के साथ अन्य विषयों पर सभी पुलिस उप निरीक्षकों को विस्तार से समझाया। पुलिस उप निरीक्षकों ने भी अपने मोटिवेशनल संबोधन में हास्टल में रह रहे छात्रों को विस्तार से समझाया। सोसायटी की ओर से जी एल वर्मा, मेनका भूपेश, गुरु प्रसाद लेखरा, महेश धवनीया, लक्ष्मी नारायण वर्मा, प्रशांत मेहरड़ा, ईरा बोस एवं अन्य पदाधिकारियों ने भाग लिया। मंच संचालन मेनका भूपेश ने किया।