प्रदेश में अगले सप्ताह नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के आसार
जयपुर। उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में सर्दी का असर धीरे—धीरे कम होता दिख रहा है। तेज धूप खिलने से मौसम में गर्माहट का एहसास देखने को मिल रहा है। दिल्ली, राजस्थान और मध्य प्रदेश में दिन के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है, लेकिन शाम के समय अभी भी यहां सर्दी का असर हावी है। जयपुर मौसम विभाग के प्रभारी आरएस शर्मा ने बताया कि उत्तर भारत से आ रही ठंडी हवाओं से तापमान में बदलाव देखने को मिल रहा है। प्रदेश में बीते 48 घंटे में सर्दी का असर कम हुआ है लेेकिन सुबह शाम ठंडी हवाओं की वजह से पारे में गिरावट अब भी जारी है। वहीं दिन में तेज धूप से लोगों को राहत मिली है। दिन में अब सर्दी का असर कम हो रहा है। अब सर्दी का असर सुबह-शाम का ही रह गया है। अब भी लोग सुबह-शाम सर्दी से बचाव के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं।
आगामी तीन से चार दिनों तक मौसम साफ रहने और तेज सर्द हवाएं चलने की संभावना है। इससे न्यूनतम तापमान में और गिरावट के आसार हैं। सात से आठ फरवरी से प्रदेश में फिर से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से कुछ जगहों पर कोहरा छाने के साथ ही शीतलहर का असर हावी होगा। जयपुर में शनिवार को आसमां पूरी तरह से साफ रहेगा।
प्रमुख जगहों का पारा
बीती रात को प्रदेश में सबसे कम पारा माउंटआबू का एक डिग्री, फतेहपुर का 5.5, अलवर का 7.9, भीलवाड़ा का 7.4, बीकानेर का 9.9, चित्तौडगढ का 7.8, चूरू का 6.1,पिलानी का 9.4, सीकर का 6.5, उदयपुर का 8.8, जयपुर का 11.4 डिग्री सेल्सियस पारा दर्ज किया गया।