श्रीमति किरण रोहिल्ला नर्सिंग नेत्र विभागाध्यक्ष बनी पद भार ग्रहण किया नर्सिंग कर्मीयों स्वागत किया

Spread the love

श्रीमती किरण राव रोहिल्ला को नेत्र चिकित्सालय विभाग नर्सिंग अधीक्षक बनने पर बधाई व शुभकामनाएं। देने वालों में नर्सिंग ओफिसर महिपाल नेहरा, सुन्दर लुणा,जय प्रकाश भंवाल, धर्मेन्द्र, दुर्गेश हाटिला,समस्त नर्सिंग स्टाफ आदि ने पुष्प माला पहनाकर पुष्प गुच्छ भेंट करके स्वागत सत्कार किया गया इस अवसर पर श्रीमति किरण रोहिल्ला ने समस्त स्टाफ और नर्सिंग कर्मीयो को कहा कि समन्वय स्थापित करते हुए सेवा कार्य करेंगे कार्य में किसी प्रकार कि लापरवाही बरतने वाले नर्सिंग कर्मी को शक्त से शक्त कार्यवाही की जायेगी इस लिए काम के प्रति जागरूकता के साथ कार्य करें