बीकानेर के नये एसपी कावेंद्र सिंह सागर ने संभाला पदभार, बोले – साईबर अपराध की रोकथाम के लिए पुलिस हर संभव प्रयास करेगी

Spread the love

बीकानेर के नये एसपी कावेंद्र सिंह सागर ने संभाला पदभार, बोले – साईबर अपराध की रोकथाम के लिए पुलिस हर संभव प्रयास करेगी
बीकानेर। जिले के नये पुलिस अधीक्षक (एसपी) कावेंद्र सिंह सागर ने आज सुबह पदभार ग्रहण कर लिया। वे बीतीरात को बीकानेर पहुंचे और सुबह उन्होंने पदभार संभाल लिया। उसके बाद पुलिस ट्रेनिंग सेंटर पहुंचे और वे पुलिस अधिकारियों से रूबरू हुए। इसके बाद उन्होंने प्रेस वार्ता का आयोजन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि बढ़ रहा साईबर अपराध आमजन व पुलिस दोनों के लिए चिंता के साथ चुनौतीपूर्ण विषय है। इसके रोकथाम के लिए पुलिस हर संभव प्रयास करेगी, जिसमें चाहे पुलिसकर्मियों को ट्रैनिंग देनी पड़े तो दी जाएगी, स्टाफ बढ़ाना पड़ेगा तो बढ़ाया जाएगा। साथ ही कप्तान ने कहा कि लोगों में जागरूकता फैलाने का काम भी पुलिस द्वारा किया जाएगा। इसके अलावा एसपी ने अपराध, महिला अपराध व नशे पर भी अपनी बात रखी और कहा कि पुलिस किसी भी गलत एक्टिविटी को बर्दास्त नहीं करेगी, एक्शन लेकर कार्रवाई की जाएगी।
बता दें कि कावेंद्र सिंह सागर 2015 बैच को आईपीएस ऑफिसर हैं। इससे पहले वे जयपुर डीसीपी ईस्ट पद पर तैनात थे। वहां से इनका तबादला कर बीकानेर एसपी लगाया है। इनके अनुभव की बात करे तो कोटा ग्रामीण व बांसवाड़ा में एसपी के रूप में काम कर चुके हैं।