अजाक नवनियुक्त कार्यकारणी शपथग्रहण समारोह एवं नव चयनित कर्मचारीयो का सम्मान समारोह तीन अगस्त को आयोजित होगा

Spread the love

अजाक नवनियुक्त जिलाध्यक्ष नवरंग मेघवाल महासचिव भवानी शंकर बनिया ने बताया कि आगामी तीन अगस्त को न्यु अम्बेडकर भवन करणी नगर में नवनियुक्त कार्यकारणी का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा जिसमें नव चयनित कर्मचारीयो को सम्मानित किया जाएगा इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु न्यु अम्बेडकर भवन में मिटिंग आयोजित कि गई जिसमें आर के टैंक एस के बेरी,एलआईसी विकास अधिकारी एल आर बीबान, रोहिताश कांटिया, बौद्धिषट नर्सिंग कर्मचारी एसोसिएशन बीकानेर जिलाध्यक्ष लाल चंद पालीवाल, राज्य अभिलेखागार साहयक प्रशासनिक अधिकारी जगदीश तिवारी,पोलोटैकनिक कोलेज प्रशासनिक अधिकारी एस एल राठी आदि उपस्थित रहे और तीन अगस्त को आयोजित होने वाले कार्यक्रम पर विस्तार से चर्चा की गई