नगर निगम सफाई कर्मचारीयों द्वारा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन अतिरिक्त संभागीय आयुक्त को सौंपा

Spread the love

सयुक्त वाल्मीकि संघर्ष समिति द्वारा नगर निगम सफाई कर्मचारीयों ने एक सप्ताह पहले जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर नगर निगम सफाई कर्मचारी भर्ती में वाल्मीकि समाज के लोगों को भर्ती में लिए जाने का सरकार से निवेदन किया था और पहले नगर निगम भर्ती में लगे सफाई कर्मचारी को सफाई व्यवस्था में लगाने के लिए कई बार ज्ञापन दिए गए थे लेकिन अब तक वाल्मीकि समाज के लोगों सफाई करते हैं पुरे प्रदेश में संयुक्त वाल्मीकि संघर्ष समिति द्वारा अह्वान पर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं इस क्रम में 1 एक अगस्त को नगर निगम सफाई कर्मचारीयों ने कोटगेट से पैदल चलकर संभागीय आयुक्त कार्यालय पहुंचे और प्रदर्शन कर के मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया जिसमें शिवलाल तेजी, गणेश चन्देलिया, गजराज चांवरिया, रतनलाल, विनोद चांवरिया,थानमल, मुकेश पंडित, जगदीश पंवार, सुखदेव धवल,ईश्वर चंद जावा, सुनील जावा,राम प्रसाद, पार्षद नन्द लाल जावा, राहुल जादूसंगत, ओम प्रकाश लोहिया, सुनील चांवरिया, राहुल तेजी,राम प्रताप,भरत,आदि की मौजूद में अतिरिक्त संभागीय आयुक्त को ज्ञापन सौंपा गया और प्रदर्शन किया गया