लाड़लों बेटों शीघ्र ही राजस्थान के सिनेमाघरों में दिखेंगी – पूनम मोदीबीकानेर।राजस्थानी फिल्म “लाड़लों बेटों” का दिनांक 26/5/20-24, रविवार को बीकानेर के रेलवे प्रेक्षागृह में प्रोमों शॉ दिखाया जायेगा । इस फिल्म के निर्माता पूनम मोदी ने शुक्रवार को बताया कि यह फिल्म गणपति फिल्म एंटरटेनमेंट द्वारा बनाई गई है। जिसका प्रोमो शॉ रविवार को रेलवे के प्रेक्षागृह में रखा गया है। इस अवसर पर इस फिल्म से जुड़े सभी कलाकार मौजूद रहेंगे। साथ ही संगीत क कार्यक्रम शाम चार बजे से रखा है । जिसमें बीकानेर के जाने-माने कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे। इस अवसर पर पूनम मोदी ने आगे बताया कि राजस्थानी फिल्मों का निर्माण कर राजस्थानी भाषा के प्रति लोगों में जागरूकता पैदा करना चाहते हैं। शीघ्र ही यह फिल्म पूरे राजस्थान में रिलीज की जायेगी। फिल्म रिलीज़ के दौरान राजस्थान के विभिन्न शहरों में फिल्म में काम करने वाले सभी कलाकार मौजूद रहेंगे।