क्या क्या न सहे हमने सितम गीत एवं संगीत कार्यक्रम मे गूंजे सुरीले गीत

Spread the love

क्या क्या न सहे  हमने सितम गीत एवं संगीत कार्यक्रम में गूंजे सुरीले गीत 

बीकानेर। श्री विश्वकर्मा नाट्य संगीत कला संस्थान, बीकानेर द्वारा मंगलवार को स्थानीय टाउन हॉल में “क्या क्या न सहे हमने सितम”… गीत एवं संगीत  कार्यक्रम में 
सदाबहार हिन्दी फिल्मों के नये पुराने सुरीले गीत गूंजे।
कार्यक्रम आयोजक मेघराज नागल ने बताया कि राजधानी दिल्ली से आये  कलाकार ‌ अनु सिंह देहली , रशीद देहली सहित यहां के स्थानीय कलाकारों के द्वारा सदाबहार हिन्दी फिल्मों के गीतों की शानदार प्रस्तुतियां दी गई। इससे पहले कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वन्दना एवं मां सरस्वती के तेल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। बाहर से आये कलाकारों अनु सिंह  देहली तथा रशीद देहली का समाज सेवी सुशील यादव, सुनील दत्त नागल, कमल कान्त सोनी, सैय्यद अख्तर, ओलिवर नानक , संजूलता नानक एवं कार्यक्रम आयोजक मेघराज नागल द्वारा माला, शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया गया।
इस अवसर पर स्थानीय गायक कलाकार रवि भल्ला,  उदय सिंह, कौशल शर्मा , राजेन्द्र बोथरा, कमल कान्त सोनी, सुनील दत्त नागल, गौतम चांवरिया सहित आदि कलाकारों ने अपनी अपनी स्वर लहरियां बिखेरी।
कार्यक्रम का मंच संचालन संजूलता नानक करेंगी। 
 मेघराज नागल मोबाइल नं 8619532062 
(फोटो 01 संलग्न।)