Spread the love

*एडवोकेट हुकमाराम मेघवाल की द्वितीय पुण्यतिथि पर होगा क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज*

स्व. हुकमा राम मेघवाल ट्रस्ट द्वारा होंने वाली क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ पोस्टर विमोचन

02 जून 2023 से 7 जून 2023 तक कोलायत प्रीमियर लीग क्रिकेट 2023 !

के पी एल का आयोजन स्व. हुकमाराम मेघवाल मेमोरियल ट्रस्ट श्री कोलायत द्वारा किया जायेगा

  • आज दिनांक 24 मई 2023 को श्री कोलायत जी के में स्व. हुकमाराम मेघवाल मेमोरियल ट्रस्ट नयागांव की बैठक श्री कोलायत जी में हुई जिसमें ट्रस्ट के पदाधिकारियों एवं क्रिकेट प्रेमियों ने आगामी दिनांक 2 जून से होने वाली कोलायत प्रीमीयर लीग श्री कोलायत में होंने वाली क्रिकेट प्रतियोगिता का पोस्टर विमोचन किया एवम यह बैठक ट्रस्ट के संरक्षक एवं केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल के निजी सहायक तेजाराम मेघवाल की अध्यक्षता में की गई !

जिसमें यह निर्णय लिया गया कि एडवोकेट स्वर्गवास श्री हुकमाराम मेघवाल की द्वितीय पुण्यतिथि पर क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन कोलायत मुख्यालय पर पिंकू माली मैदान श्री कोलायत में दिनांक 02 जून 2023 से सुभारंभ होकर 7 जून 2023 को समापन किया जाएगा !

ट्रस्ट के संरक्षक श्री तेजाराम मेघवाल ने बताया कि श्री कोलायत में खिलाडियो को आगे लाने की भावना से एवम खेलेगा कोलायत तभी तो फीट रहेगा कोलायत के तर्ज के तहत कोलायत विधानसभा के सर्व समाज की टीमों द्वारा क्रिकेट खेल प्रेमियों द्वारा क्रिकेट खेला जाएगा !

पूरे विधानसभा क्षेत्र के सभी गांवों के खेल प्रेमी प्रतियोगिता में भाग ले सकेंगे संरक्षक द्वारा बताया गया कि प्रत्येक खिलाड़ी को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देखकर सम्मानित किया जाएगा तथा विजेता टीम को प्रथम पुरस्कार 51 हजार, दितीय टीम को 31 हजार एवम साथ सभी टीमों को ड्रेस एवम केप दी जाएगी तथा मैन ऑफ सीरीज को 5100 रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा साथ ही बेस्ट बॉलर बेस्ट बेस्ट मैन बेस्ट फील्डर एवं मैन ऑफ द मैन को आकर्षक पुरस्कार ट्रस्ट द्वारा दिए जाएंगे !
नियम एवं शर्तें – के पी एल क्रिकेट प्रतियोगिता में लेदर बॉल से खेल खेला जाएगा एवं टीम की प्रविष्टि 27 मई 2023 तक खिलाड़ी टीम का पंजीयन ट्रस्ट को करवा सकते हैं !

ज्ञात हो की प्रथम पुण्यतिथि पर रक्त दान शिविर मे 365 से अधिक रक्तदाताओं ने भाग लिया था एवम मुख्य अतिथि के तौर पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने भाग लिया था !

पोस्टर विमोचन के कार्यक्रम में ट्रस्ट के अध्यक्ष देवकी मेघवाल , ट्रस्ट के छगना राम मेघवाल नया गांव , मोहन लाल ढाल, एडवोकेट गोरधन राम बरसलपुर , छगन लाल प्रजापत , चैन सिंह राजपुरोहित , सुंदरलाल कांटिया ,खींया राम सैन , , धर्मवीर गिरी, पंकज अग्रवाल, गौरव जैन , हरी राम एडवोकेट, चौरुलाल खाखुसर , जयराम ढाल , थाना राम , सवाई सिंह राजपुरोहित, ओमप्रकाश मेघवाल , रणजी खिलाड़ी संदीप भूपेश , गगन तंवर ,पीकू माली, महेंद्र सिंह राजपुरोहित खाखुसर , एडवोकेट भूरा राम , किशनाराम , दुर्गा राम , डूंगर राम ,, गोकुल राम , करण राम , गोपी राम , रामचंद्र आचार्य आदि बैठक मे शामिल हुए!