11000 प्रेंरणादायी सनदेशयकत पतंगो का वितरण कार्यक्रम संपन्न

Spread the love

बीकानेर-19- बीकानेर सेवा योजना का बीकानेर स्थापन्ना दिवस के उपलक्ष्य में हर साल की भांति इस साल भी प्रेरणादायी सन्देशयुक्त पतंगों का कार्यक्रम 18 अप्रैल मंगलवार को रत्तानि व्यास पँचायत भवन,पुष्करणा स्टेडियम के पीछे बीकानेर के पतंग प्रेमियों एवं अतिथियों की उपस्थिति में संम्पन हुआ । योजना के अध्यक्ष राजकुमार व्यास ने बताया कि अतिथियों के विमोचन के पश्चात उपस्थित सैकड़ो पुरुष/महिलाओं बच्चो को पतंगे वितरित की । कार्यक्रम का संचालन संस्था के वरिष्ठ साथी पवन राठी ने किया । वरिष्ठ उपाध्यक्ष त्रिलोक चंद बिस्सा ने बताया कि कार्यक्रम के अतिथियों में प्रमुख रूप से राजस्थान इंटक के प्रदेश सेक्रेटी जनरल रमेश व्यास, बीकानेर शहर जिला कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीलाल व्यास(श्री भा) रत्तानि व्यास पँचायत समिति के अध्यक्ष पंडित महेंद्र व्यास,बीकानेर सहकारी उपभोक्ता होलसेल भंडार के पूर्व चेयरमैन सुरेंद्र व्यास थे । मीडिया प्रभारी इंजी. आशीष मिश्रा ने बताया कि इस अवसर पर कोरोना काल मे जनता की सेवा करने में अपनी जान की बाजी लगाने वाले कोरोना योद्धा सर्वश्री योगेश बिस्सा,राजुदेवी व्यास,सीमा पारीक,के सी ओझा,छोटूलाल चुरा का सम्मान भी किया गया । महामंत्री वीरेंद्र राजपुरोहित व कोषाध्यक्ष राजेन्द्र चांडक ने बताया कि कार्यक्रम में उपस्थित लोगों में वितरण के बाद अब संस्था के पदाधिकारी अगले 3 दिनों में बीकानेर के अलग अलग क्षेत्रों में सन्देशयुक्त पतंगों का वितरण करेंगे और प्रयास यही रहेगा कि हर क्षेत्र में प्रेरणादायक संदेश पहुचे । कार्यक्रम में संस्था के वरिष्ठ साथी ca मनीष मोदी,मोहन खत्री,श्रीनाथ व्यास,पंडित भगवान दास व्यास,कलकत्ता से पधारे पूनम रंगा,हेमन्त सोनी,वीरेन्द्र सिंह चौहान,रामलाल पवार,रामकुमार ओझा,सरस्वती भार्गव,सुमन जोशी,विजयलक्ष्मी पारीक,पूजा प्रजापत,राधा श्री पुरोहित, शीला सोनी,मधुबाला,पीताम्बर खत्री,मनोज शर्मा,बद्रीदास जोशी उपस्थित थे ।

इंजी. आशीष मिश्रा
सचिव(मीडिया प्रभारी)
बीकानेर सेवा योजना