खत्री मोदी समाज के द्वारा फागोत्सव समारोह मनाया गया
बीकानेर। श्री खत्री मोदी समाज सार्वजनिक प्रन्यास की ओर से रविवार को दोपहर मरूधरा नगर स्थित खत्री मोदी भवन में फागोत्सव समारोह मनाया गया। प्रन्यास के अध्यक्ष श्रीराम अरोड़ा ने बताया है कि समारोह में समाज बंधुओं द्वारा होली गीत गायन, हास्य-व्यंग्य आधारित कविताऐं डांडिया नृत्य, एकल एवं सामूहिक नृत्य, फैन्सी ड्रेस प्रदर्शन किया गया। एवं पुष्प होली का आयोजन भी हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अशोक मोदी द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। प्रन्यास अध्यक्ष राम अरोड़ा ने पधारे हुए अतिथियों एवं समाज बंधुओं का आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर खत्री- मोदी समाज के समाजसेवी मनोज कुमार मोदी, मनोज कुमार मोदी केएईम रोड, उधोगपति राजकुमार मोदी, रामसा मोदी,संजय कपूर, एडवोकेट राजु मोदी सहित आदि मौजूद थे। कार्यक्रम में बालिका दीक्षा मोदी, दिव्या खत्री, प्रिया खत्री,पीहू खत्री, गोरी खत्री शानदार नृत्य पेश किया। वहीं डॉ संजय मोदी, कैलाश धोतावत, पूनम चंद आजमाती, संजय मोदी, वर्षा मोदी, श्रीमती मिलन मोदी, सुरेश सुंदर वाणी, हृदय मोदी, ज़ीशान मोदी, हेमंत बजाज, मोहित खत्री ,चेतन खत्री सहित आदि ने हास्य व्यंग कार्यक्रम पेश किया।