शादी में दिये 11 लाख 51 हजार का टीका दुहन के पिता लोटाकर समान रखते हुए 1एक रुपये नारियल लिया

Spread the love

शादी में दिया 11लाख 51 हज़ार का टीका लौटाकर सम्मान रखते हुए 1 रुपये व नारियल लिया

जोधपुर। राजपूत समाज के एक दूल्हे ने अपनी शादी में दिये 11 लाख 51 हज़ार रूपये को वधु पक्ष को वापस लौटाकर एक रूपया और नारियल लेकर समाज को नयी दिशा दी। अब राजपूत समाज में बदलाव की बहार जारी है। सीकर जिले के नरसिंहपुरी गाँव में 17 फ़रवरी को आयोजित हुई शादी में दूल्हे पक्ष के लोगों ने दुल्हन पक्ष की ओर से टीके में दिए 11 लाख 51हज़ार रुपये ससम्मान दुल्हन के पिता को वापस लौटाए और शगुन के रूप में महज 1 रुपये व नारियल लिया। इसकी मौजूद समाज के लोगों ने तारीफ की। नागौर जिले के डेगाना तहसील के गाँव जालसू कलां निवासी स्वर्गीय नारायण सिंह के पौत्र व स्वर्गीय गोपाल सिंह जोधा के बेटे कुंदन सिंह जोधा की शादी सीकर जिले के नरसिंहपुरी गांव निवासी नरेन्द्र सिंह शेखावत की पुत्री निकिता कंवर से हुई। इस विवाह समारोह में दूल्हा पक्ष द्वारा लिए गए इस निर्णय का राजपूत समाज के लोगो ने स्वागत किया।