भारतीय नौसेना की अखिल महिला कार रैली पहुंची जयपुर शीज़ अनस्टॉपेबल’ के स्लोगन के साथ यह रैली 16 को बीकानेर तथा जैसलमेर लोंगेवाला जोधपुर, उदयपुर से होते हुए वापस दिल्ली पहुचेंगी

Spread the love

भारतीय नौसेना की अखिल महिला कार रैली पहुंची जयपुर शीज़ अनस्टॉपेबल’ के स्लोगन के साथ यह रैली 16 को बीकानेर तथा जैसलमेर लोंगेवाला जोधपुर, उदयपुर से होते हुए वापस दिल्ली पहुचेंगी
जयपुर। एडमिरल आर हरि कुमार, नौसेनाध्यक्ष ने वर्चुअल रूप से और नेवी वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन (नवा) की अध्यक्ष श्रीमती कला हरिकुमार ने राष्ट्रीय युद्ध स्मारक, नई दिल्ली से “अखिल महिलाओं की कार रैली” को 14 फरवरी 2023 को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था, यह कार रैली जयपुर पहुंचीं।
राष्ट्रीय युद्ध स्मारक, नई दिल्ली से युद्ध स्मारक, लोंगेवाला (राजस्थान) तक ‘शीज़ अनस्टॉपेबल’ के स्लोगन और टैग लाइन ‘सोर हाई’ के साथ “अखिल महिलाओं की कार रैली” बीकानेर, जैसलमेर, लोंगेवाला, जोधपुर, उदयपुर से होते हुए वापस दिल्ली पहुचेंगी। ये रैली 14 से 25 फरवरी 2023 तक 12 दिनों में 2300 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। रैली कल शाम को एसओएस चिल्ड्रन गांव, जयपुर पहुंची, जहां टीम ने भारतीय नौसेना द्वारा प्रदान किए जाने वाले विभिन्न कैरियर अवसरों के बारे में जागरूकता पैदा करने और प्रेरित करने के लिए बच्चों के साथ बातचीत की। इसके बाद रैली मैरियट जयपुर पहुंची, जो जीप इंडिया, ईवीओ इंडिया, फेमिना अपैरल इंडिया, डीएलएफ प्रोमेनेड और लक्सोटिका ग्रुप के साथ एनडब्ल्यूडब्ल्यूए के आउटरीच पहल में भागीदार हैं। जन संपर्क अधिकारी (रक्षा), जयपुर (राजस्थान) कर्नल अमिताभ शर्मा ने छोटीकाशी डॉट कॉम को बताया कि यह रैली 16 फरवरी को बीकानेर के लिए रवाना होगी, जहां वे बच्चों और स्थानीय लोगों के साथ आउटरीच गतिविधियां करेंगे।