बज्जू न्यूज – आज भारत पाक सीमावर्ती क्षेत्र के बरसलपुर में डॉ. अंबेडकर क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ जिसमे मुख्य अतिथि के रूप रणजीतपुरा थानाप्रभारी भूपसिंह सारण ने फीता काटकर किया व बताया की सीमावर्ती क्षेत्र के गांव में क्रिकेट प्रतियोगिता होने से यहां के खिलाड़ियों में खेलने की भावना व उत्साह बढ़ा हैं।हार व जीत खेलो का अभिन्न हिस्सा ह,इसलिए खेल को अनुसासन से खेलना चाहिए,खेल से आपसी प्रेम भावना बढ़ती हैं। शुभारंभ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रणजीतपुरा थाना प्रभारी भूपसिंह सारण,बरसलपुर सरपंच प्रतिनिधि थारू राम मेघवाल,सामाजिक कार्यकर्ता कैलाश चंदेल,उरमुल सीमांत समिति के ओमप्रकाश पंवार, उपसरपंच प्रतिनिधि खेमाराम ,दीपाराम चंदेल आदि मौजूद रहे। आयोजन कमेटी के कैलाश चंदेल ने बताया कि उद्घाटन मैच गोडू व राववाला के मध्य खेला गया जिसके गोडू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 108 रन का लक्ष्य दिया जिसमे गोडू ने यह मैच 20 रन से जीता ,इस मैच के मैन ऑफ द मैच किशोर सिंह राठौड़ रहे। इस दौरान शिवलाल,लेखराज फूलचंद,कैलाश रैन,नरेश चंदेल,मुकेश ,गोपीचंद ,महादेव आदि ने प्रतियोगिता में सहयोग किया।