निर्माणाधीन डॉ. अम्बेडकर छात्रावास के लिए चार लाख रुपए का दिया सहयोग मेघवाल समाज सामूहिक विवाह समारोह समिति द्वारा। 

Spread the love

निर्माणाधीन डॉ. अम्बेडकर छात्रावास के लिए चार लाख रुपए का दिया सहयोग

बुलंद राजस्थान
बीकानेर। पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास स्थित निर्माणाधीन डॉ. अम्बेडकर छात्रावास के लिए भामाशाहों द्वारा सहयोग किया जा रहा है। इसी क्रम में मेघवाल समाज सामुहिक विवाह समारोह समिति बीकानेर के पदाधिकारियों ने बुधवार को अनुसूचित जाति, जनजाति मानव कल्याण संस्थान, बीकानेर के एसके बैरी ,एल आर वीबान, सेवा निवृत्त तहसीलदार कालूराम परिहार, सुभाष तंवर आदि अन्य सदस्यों को चार लाख रुपये का सहयोग दिया। इस अवसर पर मेघवाल समाज सामुहिक विवाह समारोह समिति बीकानेर के प्रभारी कांशीराम मेघवाल व अध्यक्ष लीलाधर मोड़ासिया ने
बताया कि मेघवाल समाज सामुहिक विवाह समारोह समिति बीकानेर द्वारा वर्ष 2007 व 2011 में सामूहिक विवाह समारोह करवायें थे। संस्थान के खाते में जमा चार लाख रुपये की राशि आज डॉ. अम्बेडकर छात्रावास के निर्माण के लिये सौंपी गई। इस अवसर पर मेघवाल समाज सामुहिक
विवाह समारोह समिति बीकानेर के प्रभारी कांशीराम मेघवाल, अध्यक्ष लीलाधर मोड़ासिया, कोषाध्यक्ष लालचन्द इणखिया, सह कोषाध्यक्ष गोरधनलाल गंढेर, सरंक्षक भंवरलाल गंढेर व हेतराम पड़िहार, मीडिया प्रभारी अशोक प्रेमी व सदस्य मूलचन्द पन्नू आदि उपस्थित रहे।