



परिचय : स्व. मघी देवी पत्नी स्व. श्री राम लाल जी इणखिया, फुसाराम जी के इकलौते पुत्र।
स्व. मघी देवी पुत्री श्री हुणता राम देवडा की शादी छोटी उम्र (12 वर्ष) में स्व . श्री राम लाल जी से हुई । स्व. मघी देवी का जन्म पाबूबारी में हुआ और शादी के बाद वे अपने ससुराल फ़तीपुरा, मेघवालों का मोहल्ला, बीकानेर आ गई और अपने पारिवारिक, सामाजिक रिस्तों को निभाते हुए दिनांक 20.01.2025 को उनका निधन हो गया ।
शादी के बाद श्रीमती मघी देवी ने अपने आप को परिवार के लिए समर्पित कर दिया । इन्होंने अपने पुश्तैनी कार्य ऊन व कताई-बुनाई को आगे बढ़ाया।साथ ही पशु पालन, खेती बाड़ी व अन्य कार्यो में जीवन पर्यंत जुड़ी रही, अपने पारिवारिक जिम्मेदारियां को बख़ूबी निभाया । इनके पति श्री राम लाल जी का निधन दिनांक 28.11.2004 को हो गया था । श्री राम लाल जी भी एक प्रबुद्ध सामाजिक व्यक्ति थे । इन्होंने रानी बाज़ार खादी बोर्ड में काम करने से शुरूआत की और बीकानेर खादी समिति का निर्माण अपने बड़े साले मास्टर घुडाराम जी देवड़ा के साथ मिलकर किया एवं इसके अध्यक्ष के पद तक का सफ़र तय किया । श्री राम लाल जी जीवन पर्यंत अपने इस पुश्तैनी कार्य में जुड़े रहे और नई तकनीकी को अपनाते हुए समाज में पहली बार होजरी प्लांट वर्ष 1972 में लगाया और सैकड़ो लोगों को रोजगार उपलब्ध कराऐ । श्री राम लाल जी की मृत्यु के बाद श्रीमती मघी देवी ने सादा जीवन, जुझारू जीवन शैली, संयंमित जीवन को जिया और परिवार के लिए इसे विरासित में छोड़ गई ।
स्व. मघी देवी, पिछले 20 वर्षों से राधा स्वामी सत्संग से जुड़ी रही तथा हर वर्ष व्यास व अन्य तीर्थ स्थल में शामिल हुई , अपनी दूरदृष्टि और संयमित जीवन के मार्गदर्शन के चलते परिवार में शिक्षा की अलख जगाई । इनके परिवार में इनका ज्येष्ठ पुत्र डॉ किशन लाल इणखिया जी भारतीय रेल सेवा के उच्चतम पद महाप्रबंधक तक की सेवा दी । साथ परिवार में तीन इंजीनियर, एक दामाद और दो नाती डॉक्टर, एक पौत्र बधू वैज्ञानिक ( डॉक्टर) और अन्य बच्चे में भी शिक्षा की भूख को जाग्रत कर गई ।
श्रीमती मघी देवी तीन पुत्र व चार पुत्रियों का भरा पूरा परिवार छोड़ कर गई है ।
Sent from Yahoo Mail for iPhone