मारवाड़ जन सेवा समिति ने पक्षियों के लिए लगवाए परिंडे

Spread the love

मारवाड़ जन सेवा समिति ने पक्षियों के लिए लगवाए परिंडे
बीकानेर, 25 मई। मारवाड़ जन सेवा समिति द्वारा पीबीएम अस्पताल के जनाना मर्दाना कैजुअल्टी के पास बगीचे में पक्षियों के लिए परिंडे लगाए गए।
इस अवसर पर पीबीएम अस्पताल अधीक्षक डॉ. पी.के. सैनी ने कहा कि मूक पक्षियों की सेवा करना पुण्यदाई होता है। उन्होंने संस्था की पहल को सराहनीय बताया और कहा कि इन परिंडों की नियमित साफ-सफाई की जाए तथा प्रतिदिन पेयजल भरा जाए। उन्होंने कहा कि भीषण गर्मी को देखते हुए अन्य स्थानों पर भी परिंडे लगाए जाएं। इस दौरान डॉ. संजय बुरी और मारवाड़ जन सेवा समिति के अध्यक्ष रमेश व्यास मौजूद रहे।