श्री गुरु रविदास जी महाराज का 646वा जयन्ती समारोह के अनेक कार्य क्रम होगे

Spread the love

श्री गुरु रविदास जी महाराज का 646वा जयन्ती समारोह…

बीकानेर 4 फरवरी 2023 श्री गुरु रविदास मन्दिर समिति की ओर से 5 फ़रवरी 2023 (रविवार) को भी गुरु रविदास जी महाराज का 646वा जयन्ती समारोह गुरू रविदास मन्दिर परिसर, रामपुरा बस्ती लालगढ़ रेलवे क्रॉसिंग के सामने बीकानेर में बड़े धूमधाम के साथ मनाया जायेगा |

मन्दिर समिति के अध्यक्ष रामचरन विद्यार्थी ने अवगत कराया कि श्री गुरु रविदास जी महाराज के जयन्ती समारोह मनाने की तैयारियां जोरों पर चल रही है इसके लिये घर-घर जाकर सम्पर्क किया जा रहा है तथा मन्दिर को रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया जा रहा है। इस समारोह के लिये अधिकारी कर्मचारी, प्रबुद्ध तथा आम नागरिक सन्त समाज महिलाओं एवं बच्चों को आमंत्रित किया जा रहा है।

4 फरवरी 2023 को रात्रि 9 बजे से सुबह 4 बजे तक भजन कीर्तन होगा एवं 5 फरवरी 2023 को सुबह 9 बजे से 10 बजे तक अमृतवाणी ग्रन्थ का पाठ 10.30 बजे मन्दिर पर गुरू का झण्डारोहण तथा 11 बजे से मुख्य कार्यक्रम प्रारम्भ होगा जिसमें श्री गुरुजी के जीवनदर्शन पर विचार प्रस्तुति, भजन कीर्तन, संगीत मध गायन एवं समारोह अध्यक्ष का उद्बोधन, गुरु की आरती, प्रसाद वितरण एवं दोपहर 2 बजे से गुरु का लंगर (मण्डारा) होगा। हिमा दास स्टेडियम के प्रभारी राजेंद्र सिंह सरदार ने संत रविदास जयंती पर्व पर भक्तजनों को भजन कीर्तन व लंगर प्रसाद मैं अधिक से अधिक संख्या में पधारने का आग्रह निवेदन किया!