गोवा मे हुई राष्ट्रीय स्तरीय अंतर महाविद्यालय भारतोलन प्रतियोगिता मे कांस्य पदक लाने वाली राखी पुरोहित का बीकानेर पहुचने पर भव्य स्वागत हुआ सुबह रेलवेस्टेशन पर राखी के प्रशसकों ने राखी को फूलमालाओं से लांद दिया वही जोशीवाडा मे राखी के स्वागत मे आतिशबाजी की वही मिठाई बाटकर गुलाल उछाली इस मौके पर गोरीशंकर व्यास हरिकिशन जौशी मास्टर पप्पू आंनद सहित मौहल्ले की महिलाओं ने भी राखी का स्वागत किया