दिव्याँग सेवा संस्थान नें मनाया 74 वा गणतंत्र दिवस समारोह

Spread the love


बीकानेर,गोपेश्वर बस्ती,गंगाशहर में दिव्याँग सेवा संस्थान द्वारा 74वाँ गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया।
समारोह के मुख्य अतिथि राजस्थान राज्य अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास आयोग के सदस्य एवँ वरिष्ठ कांग्रेस नेता साँगीलाल वर्मा नें अपने उद्बोधन में गणतंत्र दिवस के अवसर पर सभी को हार्दिक बधाई दी। उन्होंने कहा कि, हम सभी को संविधान के प्रति समर्पित रहते हुए राष्ट्र निर्माण में योगदान करना है। दिव्याँग बच्चों के शिक्षण प्रशिक्षण संबंधी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का उल्लेख करते हुए सांगीलाल वर्मा नें दिव्याँग सेवा संस्थान द्वारा किए गए कार्यों की प्रशंसा की। तथा संस्थान के आग्रह पर भविष्य की आवश्यकताओं के मद्देनजर सरकार से भूमि आवंटन हेतु अपेक्षित सहयोग का वादा किया।
संस्थान के अध्यक्ष अम्बाराम इणखिया नें कहा कि,स्वतंत्र भारत में लोकतंत्र एवँ संविधान ही सर्वोपरि है तथा हमें संविधान प्रदत्त अधिकारों के साथ साथ अपने कर्तव्यों के प्रति भी सजग रहना है।
भामाशाह मोडाराम भारी (पेमासर),इशाक पावङ नें दिव्याँग सेवा संस्थान के बालक बालिकाओं के हितार्थ किये गये कार्यों की प्रशंसा करते हुए संस्थान को हरसंभव सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया।
वृक्षित फाउंडेशन के उपाध्यक्ष गोविन्द छींपा और उनकी टीम सदस्य गौरव शर्मा,कुणाल देवङा,निखिल गौङ,रूद्र शर्मा,चिरंजीव मान,हेमेन्द्र सिंह नें संस्थान के बच्चों का हौसला अफजाई की तथा बालक बालिकाओं में मिठाई,केक वितरण कर खुशियाँ साझा की।
संस्थान के सचिव जेठाराम नें सभी आगन्तुकों का आभार व्यक्त किया तथा दिव्याँग सेवा संस्थान को प्रबुद्धजनों,भामाशाहों से मिल रहे सहयोग का उल्लेख करते हुए कहा कि, बच्चों के शिक्षण प्रशिक्षण एवँ उन्हें आत्मनिर्भर बनाए जाने हेतु हम सभी मिलकर कार्य करते रहेंगे।
इस अवसर पर युनुस अली नें संस्थान के बच्चों के हितार्थ लगातार सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया।
समारोह में “बीकानेर गौरव” तथा “बीकानेर रत्न” से सम्मानित बीकानेर जिला कराटे संघ के महासचिव रियाजुदीन अंसारी नें बालक- बालिकाओं को मार्शल आर्ट द्वारा आत्मरक्षा के गुर सिखाए।
समारोह में वरिष्ठ समाज सेवी रेखाराम चौधरी, रामकिशन,अनिल शर्मा,अमान उपस्थित रहे।
दिव्याँग शैक्षणिक स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति के गीतों पर नृत्य प्रस्तुत कर गणतंत्र दिवस समारोह को यादगार बना दिया।