

लोहार को प्रदेश कांग्रेस कमेटी ओबीसी विभाग का प्रदेश सचिव बनाया
बीकानेर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी ओबीसी विभाग के अध्यक्ष हरसराय यादव ने शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला की मौजूदगी मे इकरामुद्दीन लोहार को राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी (ओबीसी विभाग) का प्रदेश सचिव बनाया है।
लोहार ने ओबीसी विभाग प्रदेश सचिव बनाए जाने पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला, प्रदेश अध्यक्ष गोविंद डोटासरा, ओबीसी विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय सिंह यादव व प्रदेश अध्यक्ष हरसराय यादव का आभार जताते हुए कहा की मुझ पर विश्वास करके मुझे जो यह जिम्मेदारी दी गई है उस पर खरा उतरने की कोशिश करूंगा।
इस मौके पर नाइस ग्रुप के निदेशक मुकेश कुमार यादव, सार्थक संस्था चेयरमैन मीठू पुनिया, जैनुलाबदीन आदी ने लोहार को बधाई दी।