

भारतीय सेना एवं मोदी के जयकारों से गूंजा कुकरवाड़ा का एलओसी
कुपवाड़ा। जिले के करना तहसील लाइन ऑफ कंट्रोल के नजदीक ट्राइबल गांव जाड़ा में इंटरनेशनल गुर्जर महासभा के 10 दिवसीय कश्मीर दौरे के अंतर्गत छठे दिन एक सभा का आयोजन किया गया . सभा में जाड़ा के प्रमुख प्रबुद्ध जन एवं युवा शामिल हुए कार्यक्रम में पहुंचे इंटरनेशनल गुर्जर महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष कर्नल देव आनंद गुर्जर एवं उनके साथियों का गर्मजोशी से स्वागत किया गया.
इंटरनेशनल गुर्जर महासभा के जाड़ा अध्यक्ष चौधरी नजीर अहमद गुर्जर ने बताया कि जाड़ा एक ट्राइबल गांव होने के साथ-साथ 1947 से लेकर आज तक भारतीय सेना के साथ कंधे से कंधा मिलाकर पोरटर के काम में मदद करता आया है। समय-समय पर भारतीय सेना ने भी जाड़ा के ग्राम वासियों का हर मुसीबत में साथ दिया है।
कर्नल देव आनंद गुर्जर ने अपनी बात रखते हुए जाड़ा के ग्राम वासियों को भारतीय सेना के साथ कंधे से कंधा मिलाकर लंबे समय तक साथ देने के लिए एवं भारतीय सेना को भी इन लोगों की मदद करने के लिए बधाई दी. कर्नल ने भारत एवं जम्मू कश्मीर सरकार का ध्यान इन गुर्जर बकरवाल लोगों के भारत के विभाजन से लेकर आज तक भारतीय सेना के साथ पोर्टर का काम करते समय घायल या मौत हो जाने पर उनको उचित मुआवजा एवं उनके बच्चे को एक सरकारी नौकरी दिए जाने की जरूरत के साथ-साथ इनके बच्चों की उचित शिक्षा एवं बिजली पानी और सड़क की व्यवस्था किए जाने पर ध्यान देने का आग्रह किया। बदलते हालात के मद्देनजर इनके भविष्य को सुनिश्चित करने हेतु इलाके के बाहर से पोरटर को लाकर नौकरी देना एवं बॉर्डर एरिया में भारतीय सेना द्वारा स्थापित गुडविल स्कूल मैं इनके बच्चों के लिए कुछ स्थान सुरक्षित किए जाने की जरूरत पर ध्यान आकर्षित किया। मुख्य अतिथि ने बताया कि इनकी इन समस्याओं को वह भारतीय सेना के शीर्ष अधिकारियों एवं जम्मू कश्मीर के एलजी महोदय तक पहुंचाने की कोशिश करेंगे।
अंत में स्थानीय युवाओं द्वारा भारतीय सेना अमर रहे एवं मोदी जिंदाबाद के नारे लगाते हुए सड़क तक अतिथियों को विदा किया.
कमांडो नजीर अहमद गुर्जर ,नंबरदार मोहम्मद रफी गुर्जर, रियाज अहमद पोसवाल ,फैयाज अहमद अवाना, मनीष अहमद , इलियास अहमद गुर्जर ,बशारत अहमद खटाना, मोहम्मद यूसुफ गुर्जर , मोहम्मद रफीक गुर्जर , परवेज अहमद गुर्जर ,मोहम्मद रफीक पोसवाल, ताज दिन गुर्जर ,नजीर अहमद खटाना आदि कार्यक्रम में मौजूद रहे.