

रुद्रांश ई-मित्र का शुभारंभ
बीकानेर। नत्थूसर बास मैन रोड़ पर स्थित रुद्रांश ई-मित्र का शुभारंभ रविवार को धर्म परायण जमना देवी व तुलसी देवी ने विधिवत रूप से फीता काटकर किया। इस मौके पर महेन्द्र कुमार ने कहा कि आजकल अधिकतर कार्य ऑनलाइन हो चुके है जितने ज्यादा ईमित्र होंगे उतने ही लोगो के ऑनलाइन कार्य जल्दी व सरल होंगे। उन्होंने कहा कि अब यहाँ क्षेत्र में ई-मित्र शुरू होने से ऑनलाइन कार्य की सुविधा उपलब्ध रहेगी जिससे आमजन को परेशान नही होने पड़ेगा। इस मौके पर ई-मित्र के संचालक आनन्द कुमार ने बताया कि हमारे यहां सर्विस पॉईन्ट पर सभी तरह के ऑनलाईन फार्म भरने, बैंकिंग सेवा, मनी ट्रांसफर व ई-मित्र सम्बन्धित सभी प्रकार के कार्य किये जायेंगे। उद्घाटन कार्यक्रम में देवकिशन, पत्रकार मोहन कड़ेला, भीखाराम, जगदीश, नेमीचंद, विक्रम, ताराचंद हाटीला, अशोक कड़ेला, सुरज आदि मौजूद रहे।