एल आर बाली की प्रथम पुण्यतिथि पर शब्दों से दी श्रद्धांजलि समता सैनिक दल द्वारा

Spread the love

ल आर बाली की प्रथम पुण्यतिथि पर शब्दों से दी श्रद्धांजलि* ऑल इंडिया समता सैनिक दल पनलत राजस्थान प्रदेश भूनिट एवम् जिला इकाई बीकानेर के संयुक्त तत्वाधान में “मेघवाल समाज भवन” करणी नगर-बी-ब्लाक लालगढ में स्मृति शेष आदरणीय एल० आर०
बाली साहेब की प्रथम परिनिर्वाण दिवस पर श्रद्धाजंली का अम्ने उकरजी
कार्यक्रम रखा गया। सर्वप्रथम और बाबा साहेब व भगवान बुद्ध को श्रद्धा सुमन पुष्प अर्पित किये फिर स्मृतिशेष आदरणीय एल आर, बाली साहेब के छायाचित्र तस्वीर को पुष्प माला, पुष्प अर्पित किए समता सैनिक दल पदाधिकारियों एवं सैनिको ने कार्यक्रम में भुवनेश शौर्य प्रदेशाध्यक्ष राजस्थान ने बाली साहेब के जीवन पर प्रकाश डाला व उनके बाबा साहेब के मिशन के कार्यों के बारे में विस्तार बताया बाली ने दल को आगे बढ़ाने में हमेशा आगे रहे, अम्बबेडकर जी के आंदोलनों को सुचारू रूप से आगे बढ़ाया
जो बाबा साहब को वचन दिया उसको पूर्ण रूप से निभाया। बाली जी ने अनको बाबा सीटेक व बुद्ध पर पुस्तकें प्रकाशित की, भीम पत्रिका को नियमित बनाये रखा | अन्य वक्ताओं में
पूनमचन्दजी गोयल प्रदेश सचिव, जे के सकरवाल जिलाध्यक्ष बीकानेर एडवोकेट रविदासजी सितार्थ, अशोक प्रेमी प्रदेश कोषाध्यक्ष, एडवोकेट
एम० एल० किलानिया, लक्ष्मण ढाल व पत्रकार मोहनलाल कडे़ला ने भी कार्यक्रम में भाग लिया।
भुवनेश शौर्य
प्रदेशाध्यक्ष राजस्थान AISSD (बीकानेर)