स्मृति शेष श्रद्धेय एल आर बाली का जन्म दिवस मनाया। आल इंडिया समता सैनिक दल राजस्थान युनिट, एवं जिला शाखा बीकानेर के संयुक्त तत्वाधान में स्मृति शेष श्रद्धेय एल आर बाली साहेब का 94वा जन्म दिवस डॉ अम्बेडकर सर्किल पर मनाया गया जिसमें सर्व प्रथम डॉ बी आर अम्बेडकर की प्रतिमा को पुष्प श्रद्धासुमन अर्पित किए तथा गत बुद्ध को पुष्प अर्पित किए और उसके बाद एल आर बाली के छायाचित्र पर पुष्प माला व पुष्प अर्पित किए गये, और विचार गोष्ठी आयोजित हुई जिसमें आल इंडिया समता सैनिक दल प्रदेशाध्यक्ष भुवनेश शौर्य ने बाली साहेब के कार्यो व दल बढ़ाने में विशेष भूमिका निभाई उनके जीवन पर प्रकाश डाला, प्रदेश सचिव पुनम चन्द गोपाल ने बाली साहेब के कारवे को आगे बढ़ाने का आह्वान किया इस मौके पर सुधीर चंदन, प्रदेश कोषाध्यक्ष अशोक प्रेमी, आनंद हाटिला, एडवोकेट मांगीलाल किलानिया, कुनाल बारुपाल, डॉ दामोदर जोईया, देवकिशन,मातृ शक्ति श्रीमती रुक्मणी बौद्ध, एडवोकेट रवि दास बौद्ध, आदि कार्यक्रम में उपस्थित रहे सभी को धन्यवाद राज कुमार हटिला, पूर्व प्रदेश सचिव ने किया