नोखा में कन्हैयालाल झंवर का जनसंपर्क जारी, जगह-जगह हुआ स्वागत
बीकानेर। प्रदेश में चुनावी बिसात बिछ चुकी है और जनता अगले पांच साल के लिए 25 नवम्बर को मतदान करने जा रही है। इसी बीच हर प्रत्याशी अपने वादों और घोषणाओं से मतदाताओं का दिल जीतने में जुटे हुए है। इसी कड़ी में नोखा विधानसभा से विकास मंच के बैनर तले चुनाव लड़ रहे कन्हैयालाल झंवर लगातार तेजी के साथ जनसपंर्क कर रहे है। झंवर के साथ बड़ी संख्या में युवा और बुजुर्ग भी जोर आजमाईश कर रहे है ओर प्रत्येक घर तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है। झंवर अलसुबह से देर रात तक बिना रूके ओर थके आमजन के बीच पहुंच रहे है। झंवर नोखा विधानसभा में अपने कार्यकाल में करवाएं गए कार्यो के साथ-साथ अगले पांच सालों के लिए जो प्लानिंग तैयार की है। इसको लेकर भी आमजन के बीच जा रह हैं। शुक्रवार देर रात को झंवर ने मोहनपुरा में विशाल जनसभा को सम्बोधित किया। वहीं आज शनिवार को दर्जनों क्षेत्रों में जनसपंर्क किया। झंवर ने आज वार्ड नं. 19, 22, 23, 12, 13, 14 में नुक्कड़ सभाएं की। इस दौरान झंवर का फूल मालाओं के साथ स्वागत किया गया। नुक्कड सभाओं में आमजन ने एक स्वर में झंवर को समर्थन देने का आश्वासन दिया। बता दे कि झंवर पूर्व में भी नोखा से विधायक रह चुके है और बीते चुनावों में बीकानेर पूर्व से चुनाव लड़े थे।