

डॉ. अम्बेडकर भवन झालाना में आई.पी.एस. डॉ. रवि प्रकाश मेहरडा ने किया वृक्षारोपण
जयपुर। डॉ. अम्बेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसायटी राजस्थान की ओर से 16 जुलाई को संस्था प्रांगण अम्बेडकर भवन झालाना डूंगरी, जयपुर में पर्यावरण बचाने के उद्देश्य से सोसायटी के अध्यक्ष डॉ. रवि प्रकाश मेहरडा, डी.जी. साईबर क्राइम व सिविल राईट्स द्वारा कई प्रकार के फलों के वृक्ष लगाकर पोधारोपण किया गया। सोसायटी के मीडिया प्रकोष्ट के प्रदेश संयोजक महेश धावनिया ने बताया कि इस अवसर पर सोसायटी के पदाधिकारी नरेन्द्र अवस्थी, महेश धावनिया, एडवोकेट गुरूप्रसाद लेखरा, मोहन लाल वर्मा, रणजीत सिंह जाटव, रामनिवास दहिया, रामकिशन मेहरा, एडवोकेट ताराचन्द वर्मा, जगन जाटव, रामनिवास सिंह राघव, मातादीन सामरिया, डॉ. भवानी सिंह पीपलीवाल, सुरेश चन्द मांडया, नरेश बैरवा, एडवोकेट महेश कुमार वर्मा, प्रदीप सागर, दयानन्द टांक, रोहित खन्ना, राजेश कुमार गोठवाल, मानसिंह खन्ना, राजाराम, दिलीप सिंह एवं जोगेन्द्र आर्य द्वारा भी सोसायटी प्रांगण में वृक्ष लगाकर पोधारोपण किया गया।