इंटरनेशनल मैजिशियन आंचल कल से बीकानेर में दिखयेगी अपना मैजिक, शहर के गणमान्यजन करेंगे मैजिक शो का उद्घाटन

Spread the love

इंटरनेशनल मैजिशियन आंचल कल से बीकानेर में दिखयेगी अपना मैजिक, शहर के गणमान्यजन करेंगे मैजिक शो का उद्घाटन

बीकानेर। भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित, लिम्का बुक एवं द बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड होल्डर, इंटरनेशनल मैजिशियन आंचल शुक्रवार से बीकानेर की जनता को अपना मैजिक दिखयेगी। जादूगर आंचल के मैजिक शो का विधिवत भव्य उद्घाटन 25 अगस्त की शाम 7. 30 बजे श्री जैन पीजी कॉलेज के खेल मैदान में होगा। जादूगर आंचल मैजिक शो के डायरेक्टर गिरधारी कुमावत ने बताया कि उद्घाटन कार्यक्रम राम झरोखा कैलाश धाम के महामंडलेश्वर परम पूज्य सरजूदासजी महाराज के पावन सानिध्य में होगा। कार्यक्रम का उद्घाटन संभागीय आयुक्त श्रीमती उर्मिला राजोरिया, जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल सहित नोखा के विधायक बिहारीलाल बिश्नोई, नगर विकास न्यास के पूर्व अध्यक्ष महावीर रांका करेंगे। कार्यक्रम के अतिथि बीकानेर के यातायात वृत्त अधिकारी अनिल कुमार प्रजापत, कुम्हार समाज बीपीएचओ के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट अशोक बोबरवाल, भूमि विकास बैंक के अध्यक्ष रामनिवास गोदारा, जैन पाठशाला सभा के अध्यक्ष विजय कोचर, हिंदू जागरण मंच के प्रांत संयोजक जेठानंद व्यास , बीपीएचओ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किशन प्रजापत एवं कुम्हार समाज बीपीएचओ के जिला अध्यक्ष त्रिलोक चन्द गेधर सहित अनेक गणमान्य नागरिक शिरकत करेंगे।