ग्रामोदय विकास संस्थान भीनासर में कतीनों के लिये अंबर चरखा कताई प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ

Spread the love

ग्रामोदय विकास संस्थान भीनासर में कतीनों के लिये अंबर चरखा कताई प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ

बीकानेर। मुख्यमंत्री बजट घोषणा वर्ष 2021-22 के तहत ग्रामोदय विकास संस्थान भीनासर द्वारा चलाए जा रहे नवीन अप्रशिक्षित कतीनों के अंबर चरखा कताई प्रशिक्षण शिविर का गुरूवार को शुभारंभ किया गया। इस मौके पर खादी बोर्ड के अधिकारी रविंद्र व्यास, संस्था मंत्री झंवरलाल पन्नू, संजय स्वामी, कालूराम रेगर, खेतराम जनागल, कमलचंद जनागल, भंवरलाल, धर्माराम, कताई मास्टर भंवरलाल घर्ट, महेंद्र सोनी आदि मौजूद रहे। इस मौके पर संस्था मंत्री झंवरलाल पन्नू ने बताया कि यह प्रशिक्षण एक माह तक चलेगा व प्रशिक्षण लेने वाले कतीनों को प्रतिदिन 300 रुपए स्टाई फंड और अंबर चर्खे दिए जाएंगे। पन्नू ने बताया कि प्रशिक्षण शिविर के प्रथम दिन 20 में से 20 कतीने उपस्थित रही।