होम गार्ड स्थापना दिवस छः दिवसीय के दोहराना रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया कमांडेन्ट अरुण सिंह भाटी, आनंद कुमार ने

Spread the love

  होम गार्ड स्थापना दिवस छ दिवसीय के दोहराना रैली का आयोजन किया गया सीमा गृह रक्षा दल से शुरू की गई रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया कमांडेन्ट अरुण सिंह भाटी, सीमा गृह रक्षा दल, कम्पनी कमांडर गंगा सिंह, प्लाटून कमांडर रामेश्वर लाल चौधरी,कमांडेन्ट आंनद कुमार राजस्थान गृह रक्षा प्रशिक्षण केन्द्र बीकानेर कम्पनी कमांडर वीर सिंह गिल, जगदीश तिवारी, प्लाटून कमांडर ओमप्रकाश सिंह शेखावत, महावीर प्रसाद विश्नोई, मुख्य आरक्षी गोरी शंकर स्वामी वरिष्ठ साहयक लाल खान, कनिष्ठ सहायक सुनील कुमार गोदारा कनिष्ठ सहायक सोनी मेघवाल ओनरेरी पीसी कालीचरण, राधा किशन, किशन गोपाल, स्वयं सेवक भैरुरतन, रेवंत सिंह राजुराम , अनोपसिंह रावत और सीमा गृह रक्षा दल एवं राजस्थान गृह रक्षा प्रशिक्षण केन्द्र बीकानेर के समस्त होम गार्ड जवान आदि ने सीमा गृह दल कार्यालय से रवाना होकर दीनदयाल उपाध्याय सर्किल वीर दुर्गादास सर्किल होते हुए गृह रक्षा प्रशिक्षण केन्द्र कार्यालय और डॉ करणीसिंह स्टेडियम आदि प्रमुख मार्ग से संदेश दिया