

‘हिवडो म्हारो तरसै’ राजस्थानी गीत हुआ लॉन्च
राजस्थानी भाषा श्रोताओं एवं पाठकों को अपनी मधुर वाणी से रस भरने का काम करती है : जोशी
बीकानेर। युवा गीतकार संजय जनागल द्वारा लिखित राजस्थानी गीत ‘हिवडो म्हारो तरसै’ को रविवार को ब्रह्म बगीचा सभागार में आयोजित समारोह में अतिथियों के द्वारा कम्प्यूटर में बटन दबाकर यू ट्यूब चैनल पर सार्वजनिक रूप से लॉन्च किया गया। समारोह की अध्यक्षता राजस्थानी भाषा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी के कोषाध्यक्ष, वरिष्ठ साहित्यकार राजेन्द्र जोशी ने की, समारोह के मुख्य अतिथि अंबेडकर पीठ के महानिदेशक मदनगोपाल मेघवाल थे, तथा विशिष्ट अतिथि साहित्यकार नदीम अहमद नदीम एवं व्यंगकार-सम्पादक डॉ. अजय जोशी रहे। राजस्थानी गीत के लॉन्चिंग अवसर पर कायक्रम की अध्यक्षता करते हुए राजेन्द्र जोशी ने कहा कि राजस्थानी भाषा श्रोताओं एवं पाठकों को अपनी मधुर वाणी से रस भरने का काम करती है। उन्होंने कहा कि राजस्थानी भाषा की मान्यता के लिए हमें समाज की पंचायत में जाना होगा, समाज की पंचायत द्वारा मान्यता राजस्थानी गीत संगीत के वातावरण बनाने से मिलेगी। जोशी ने कहा राजस्थानी गीत फूहड संगीत नहीं है, बल्कि हमारी संस्कृति का जीवंत उदाहरण है। कायक्रम के मुख्य अतिथि मदन गोपाल मेघवाल ने कहा कि राजस्थानी भाषा में अधिकाधिक लेखन के साथ-साथ गीत संगीत भी होना चाहिए जिससे आम आवाम इसे आगे बढ़कर अपना समर्थन देंगे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि नदीम अहमद नदीम एवं डॉ अजय जोशी ने कहा कि किसी भी भाषा और संस्कृति को आगे बढ़ाने में लोक संस्कृति की बड़ी भूमिका होती है लोकगीत उसमें महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते हैं। युवा गीतकार संजय जनागल ने स्वागत भाषण देते हुए राजस्थानी गीत ‘पेलो सावण आयो, झीनो झीनो मेह बरसे’ और कैसे ये गीत बना को विस्तार से समझाने का प्रयास किया तथा निर्देशक मदन मेघवाल ने तकनीकी जानकारी से अवगत कराया और बताया कि इस गाने को फिल्मांकन करना बहुत ही दुष्कर था क्योंकि गर्मी और उमस बहुत भयंकर थी। मदन ने बताया कि ये गाना बनाने में हमारी पूरी टीम ने पुरी मेहनत की है। इस गाने में मुख्य किरदार अभिनेता प्रियांशु सोनी और अभिनेत्री का किरदार पूजा आचार्य ने निभाया है। दोनों ने उम्दा अभिनय करके गाने में जान डाल दी है। गाने को स्वर गायक अर्जुन तेजी और मान्यता तेजी ने दिए है। और संगीत अर्जुन तेजी का है। कार्यक्रम में मदन मेघवाल, पूजा आचार्य, प्रियांशु सोनी, विमल हटीला, अशोक उपाध्याय, विष्णु धारीवाल, अर्जुन तेजी, मान्यता तेजी, भूपेंद्र सिंह, राजकुमार पन्नू, महेंद्र पंवार आदि को सम्मानित किया गया। आगंतुकों का आभार एक्टिंग स्टूडियो भूपेंद्र सिंह ने व्यक्त किया और मंच संचालन राजाराम स्वर्णकार ने किया। कार्यक्रम में पन्नालाल मेघवाल, सुधीर मेघवाल, सतीश देगावा, जगदीश देगावा, एडवोकेट इसरार हसन कादरी, करण तेजी, सत्यनारायण आचार्य, अलका देवी आचार्य, सोनू मेघवाल, मनीष तेजी, सुनील लोथ, वीरेंद्र तेजी, अजय बारूपाल, सदानंद चांवरिया, के के जावा, विष्णु पंडित, मनीष मेघवाल, ओमप्रकाश मेघवाल, राकेश मेघवाल, आकाश जनागल, पूनम जल आदि गणमान्य लोगों उपस्थति रहे।