हम सफर मेरे हम सफर पंख तु परवाज़ हम,गीत संगीत कार्यक्रम के बैनर का हुआ विमोचन

Spread the love

हम सफर मेरे हम सफर पंख तु परवाज़ हम” गीत संगीत कार्यक्रम के बैनर का हुआ विमोचन

बीकानेर। हिंदी सिनेमा जगत के मशहूर पार्श्व गायक मुकेश की आगामी 22 जुलाई को 101 जयंती के अवसर पर श्री विश्वकर्मा नाट्य कला संगीत संस्था के अध्यक्ष मेघराज नागल द्वारा “हम सफर मेरे हम सफर पंख तु परवाज़ हम” स्वरांजली कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय टाउन हॉल में रखा गया है।
जिसके बैनर का विमोचन शनिवार की शाम बी सेठिया गली स्थित गणपति प्लाजा के पास कोलासर वाले महाराज रामकिशन उपाध्याय के सानिध्य में हुआ। इस अवसर पर कमल कान्त सोनी, अयोध्या प्रसाद शर्मा, नारायण बिहाणी, सुनील दत्त नागल, रवि भल्ला, सैय्यद अख्तर अली (चूडीगर), प्रेम स्वामी, आनंद बिहारी शर्मा, नंदकिशोर मूंड, मन्नूलाल सोनी, मनोज भारतीय एवं पुखराज उपाध्याय सहित अन्य संगीत प्रेमी लोग मौजूद थे। यह जानकारी कार्यक्रम निर्देशक प्रेम स्वामी ने दी है।⬇️

(फोटो 01 हम सफर मेरे हम सफर पंख तु परवाज़ हम गीत संगीत स्वरांजली कार्यक्रम के बैनर का हुआ विमोचन। )