

गृह रक्षा स्वयं सेवकों ने हरियाली तीज पर राजपूत शांति धाम में किया 351 पौधों का रोपण
बीकानेर। राज्य सरकार के निर्देशानुसार हरियाला राजस्थान अभियान के तहत गृह रक्षा प्रशिक्षण बीकानेर एवं श्री राजपूत शांति धाम ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में हरियाली तीज के अवसर पर रविवार को राजपूत शांति धाम में 351 पौधों का रोपण किया गया। समादेष्टा आनन्द कुमार मीणा ने बताया की हरियाली तीज प्रकृति से जुड़ाव का पर्व है। इसलिए हमें मिलकर ‘ हरियाळो राजस्थान बनाना है। इसी के तहत शांतिधाम में पौधरोपण महाअभियान में विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए गए। इससे पूर्व भी विशेष अवसरों पर पौधारोपण किया जा चुका है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि आज रोपित पौधों की उचित देखभाल एवं खाद पानी देकर संरक्षण किया जाएगा। इस अवसर पर गृह रक्षा प्रशिक्षण केंद्र के कमांडेंट आनंद कुमार मीणा, बॉर्डर होमगार्ड कमांडेट अरुण सिंह भाटी, प्लाटून कमांडर ओमप्रकाश सिंह, ट्रस्ट अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तंवर, ट्रस्ट सचिव स्वरूप सिंह, क्षत्रिय युवक संघ के संभाग प्रमुख रेवंत सिंह, पूर्व शहर भाजपा जिला अध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह, गजेंद्र सिंह लूंछ, प्रदीप सिंह चौहान, भाजपा महामंत्री श्याम सिंह हाड़ला, यशवंत सिंह, दशरथ सिंह नरूका, डॉ. जितेंद्र सिंह बीका, हर्षवर्धन सिंह तंवर, पवन सिंह शेखावत, एड कुलदीप सिंह एवं होमगार्ड के जवानों ने पौधारोपण में सहयोग किया।





