
गोविंदराम मेघवाल ने किया डॉ. अंबेडकर छात्रावास निर्माण कार्य का अवलोकन
बीकानेर। अनुसूचित जाति, जनजाति मानव कल्याण संस्थान द्वारा पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास डॉ. अंबेडकर छात्रावास का निर्माण कार्य चल रहा है। बुधवार को केबीनेट मंत्री गोविंद राम मेघवाल ने निर्माणाधीन छात्रावास का अवलोकन किया। इस दौरान मंत्री मेघवाल ने मजबूत व शानदार टेक्नोलॉजी से चल रहे निर्माण कार्य को देखकर सराहना की। इस मौके पर मंत्री मेघवाल ने कहा कि यह छात्रावास बनने से समाज के युवाओं को शिक्षा का बेहतर माहौल तथा आगे बढऩे के अवसर मिलेंगे। आर्किटैक्ट एसके बेरी ने बताया कि छात्रावास में 200 कमरों के अलावा हाईटैक लाइब्रेरी, सेमिनार हॉल, कॉन्फ्रेंस हॉल, डायनिंग हॉल, वार्डन निवास भी बनाए जाएंगे। मंत्री गोविंदराम मेघवाल ने एसके बेरी, टेक्निकल कमेटी के ईजिंयर मदनलाल मेघवाल, वरिष्ठ शिक्षक मोडाराम कड़ेला, राम किशोर मेहरा, लखीराम बीबान आदि सदस्यों की प्रशंसा की।
