

अक्कासर। अक्कासर में सरकारी स्कूल की सफलता का इतिहास बहुत पुराना है। आज पीबीएम के न्यूरोरोलोजिस्ट डाक्टर जगदीश कुकणा इसी स्कूल के छात्र रह चुके है और बीकानेर का नाम रोशन कर रहे हैं। रेंज होने के बाद व 2015 में स्टाफ आने के बाद विद्यालय ने लगातार बेहतरीन परिणाम दिया है इसलिए ग्रामवासियों से गुजारिश है कि हमारी स्कूल में कम्पीटीशन में सलेक्ट हो चुके अनुभवी टीचर्स में मार्गदर्शन में अपने बच्चों को शिक्षा दिलवाएं। गांव की राजकीय स्कूल में बाहरवी के व दसवीं के बेहतरीन रिजल्ट को लेकर गांव में खुशी का माहौल है।
बाहरवी मे उर्मिला कस्वा ने नब्बे प्रतिशत बनाकर इतिहास रच दिया। प्राचार्य श्रीमती आयुष्मति लेक्चरर से प्रिंसिपल प्रमोट हुए हैं और लगातार दो साल नब्बे प्रतिशत से ज्यादा परिणाम देने वाली एकमात्र प्राचार्य है। आठवीं व पांचवीं में भी उनका परिणाम सर्वोत्कृष्ट है। बाहरवीं में लेक्चरर राजेश पंवार का रिजल्ट 92 प्रतिशत, कनक स्वामी का रिजल्ट 100 प्रतिशत, अनुराधा का रिजल्ट 100 प्रतिशत, चंचल किरायत का रिजल्ट 100 प्रतिशत और चंचल सोलंकी का रिजल्ट 100 प्रतिशत रहा। राजेश पंवार एमए इतिहास की क्वालिफिकेशन रखते हैं और दो दशक से हिस्ट्री पढ़ा रहे हैं। श्रीमती कनक स्वामी अंग्रेजी में नेट व एमए कर चुकी है और कॉलेज लेक्चरर में इन्टरव्यू क्वालिफिकेशन कर चुकी है।
श्रीमती अनुराधा ने लगातार शत प्रतिशत रिजल्ट दिया है व एमए हिंदी है। श्रीमती चंचल किरायत ने फिजिक्स में एमएससी व राजनीति विज्ञान में एमए व नेट क्वालिफिकेशन रखती है। चंचल सोलंकी लगातार दो साल शत प्रतिशत रिजल्ट रखा चुकी है व एमए हिंदी है।
सैकंड ग्रेड अविनाश स्वामी एम फिल रसायन विज्ञान व यूनिवर्सिटी सैंकंड टॉपर है। सेट क्वालिफिकेशन रखते है व लगातार पांच साल से अच्छा परिणाम दे रहे हैं।
सैकंड ग्रेड श्रीमती पूजा मोदी संस्कृत में एमए और लगातार पांच साल शत प्रतिशत रिजल्ट दे चुकी है। श्रीमती सरिता कुमारी मैथ्स में एमएससी है और आरपीएससी सैकंड ग्रेड में टॉप पचास में आ चुकी है और लगातार अच्छा परिणाम दे रही है। उच्च प्राथमिक स्तर पर बात करें तो श्रीमती सीमा स्वामी भी हिंदी में एमए है और लगातार अच्छा परिणाम दे रहे हैं। सुमन शर्मा भी अंग्रेजी में एमए है और लगातार अच्छा परिणाम दे रहे हैं। नेहा जोशी व श्रीमती करूणा का परिणाम भी पांचवीं तक बेहतरीन रहा है। और क्या चाहिए पैरेंट्स को। इसलिए अच्छी और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अक्कासर में अपने बच्चों का एडमिशन करवाऐ।