गाता रहे मेरा दिल कार्यक्रम में रफी एवं लता के गूंजे सदाबहार गीत

Spread the love

गाता रहे मेरा दिल कार्यक्रम में रफी एवं लता के गूंजे सदाबहार गीत
बीकानेर।अमन कला केंद्र द्वारा गुरुवार को महाराजा नरेंद्र सिंह ऑडिटोरियम में पार्श्व गायिका लता मंगेशकर के 95 वीं जयंती जन्मदिन व देव आनंद की 101 वीं जयन्ती तथा मो रफी शताब्दी वर्ष के अवसर पर रंगारंग फिल्मी गीतों का प्रोग्राम गाता रहे मेरा दिल आयोजित किया गया ।
संस्था के अध्यक्ष एम रफीक कादरी ने बताया की कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीकानेर गोल्डन ट्रांसपोर्ट कंपनी के डायरेक्टर राजेश मुंजाल थे ,अध्यक्षता हाजी अयूब अली सोढा डायरेक्टर होटल बाबू पैलेस व नारायण बिहानी ने की । विशिष्ट अतिथि शांति लाल मोदी पार्षद वार्ड नंबर 66 , डॉ श्याम अग्रवाल , वरिष्ठ पत्रकार एवं समाज सेवी सैयद अख्तर अली, डॉ दिनेश शर्मा, डॉ मुकेश सिंघल, डॉ प्रवीण चतुर्वेदी, यशपाल नागपाल ,डॉ भूपेंद्र तिवाड़ी ,डॉ हिमांशु दाधीच, मो सदीक चौहान, एम आर मुगल, संजीव एरन, एम आर कुकरेजा थे । कार्यक्रम में बीकानेर के जाने माने गायक कलाकार सिराजू दिन खोखर ,अहमद हारून कादरी, ख्वाजा हसन कादरी ,अनवर अजमेरी , एम रफीक कादरी ,कैलाश खरखोदिया, राजेश अरोड़ा ,डॉ तपस्या चतुर्वेदी, सुमन पंवार ,दीप माला ,गोपिका सोनी, दीपक खत्री ,एम आर कुकरेजा ,दिव्यांशु अग्रवाल ,डॉ दिनेश शर्मा ,डॉ भूपेंद्र तिवाड़ी ,डॉ हिमांशु दाधीच, डॉ प्रवीण चतुर्वेदी, नारायण बिहानी आदि ने मोहम्मद रफी एवं लता मंगेशकर गीत के गाये व देव आनंद पर फिल्माए गीत पेश किए। कार्यक्रम का संचालन एम रफीक कादरी ने किया।