पुण्यतिथि पर पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी का किया स्मरण

Spread the love

पुण्यतिथि पर पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी का किया स्मरण
बीकानेर। सर्किट हाउस के समीप स्थित पूर्व यूआईटी चैयरमेन महावीर रांका के कार्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। भाजपा नेता महावीर रांका ने बताया कि स्व. वाजपेयी मार्गदर्शक व प्रेरक के रूप में जाने जाते हैं। राजनीति के यौद्धा, कवि व पत्रकार के रूप में हर मुमकिन ऊंचाइयों को छूने वाले पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी के अवदानों को पूरी दुनिया याद रखेगी।

इससे पूर्व स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण किया गया। इस दौरान भगवतीप्रसाद गौड़, निर्मल गहलोत, आदर्श शर्मा, ओम राजपुरोहित, बृजरतन भाटी, विष्णुभगवान तंवर, राजेन्द्र शर्मा, मधुसूदन शर्मा, राजेन्द्र व्यास, शंकरसिंह राजपुरोहित, गौरीशंकर देवड़ा, रामकुमार व्यास, रत्न जयपाल, श्रवण नैन, दाउलाल हर्ष, टेकचंद यादव, आनन्द सोनी, संजय स्वामी, यश उपाध्याय, लक्की पंवार, पूजा सिंह, आदि उपस्थित रहे।