

राजस्थान असंगठित संघर्षशील निर्माण मजदूर संघ की जिला कार्यकारिणी का गठन, रुघाराम अध्यक्ष, पुरणसिंह महामंत्री बने
बीकानेर। राजस्थान असंगठित संघर्षशील निर्माण मजदूर संघ की जिला कार्यकारिणी का मंगलवार को सर्वसम्मति से गठन किया गया। जिला कार्यकारिणी में रुघाराम मेघवाल को अध्यक्ष, जितेंद्र कुमार पासी को उपाध्यक्ष, पूर्ण सिंह मेहरा को महामंत्री, राजेंद्र सिंह राठौड़ को कोषाध्यक्ष, लूणाराम मेघवाल, मुमताज बानो, मंगतुराम जोईया, संजय नायक, विजय जखमोला, गोरी शंकर आदि को प्रचार मंत्री बनाया गया है। रुघाराम मेघवाल का अध्यक्ष और पुरणसिंह मेहरा को महामंत्री का दायित्व मिलने पर माला पहनाकर स्वागत किया गया।